Godavari Biorefineries IPO Allotment: फटाफट कैसे चेक करें शेयर अलॉट हुआ या नहीं?

गोदावरी बायोरिफायनरीज के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक ध्यान दें, जल्द ही कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट करेगी, उससे पहले जाने कैसे चेक करना है शे.र मिला या नहीं और क्या है GMP?

Godavari Biorefineries IPO Allotment: फटाफट कैसे चेक करें शेयर अलॉट हुआ या नहीं? Image Credit: freepik

मुंबई की गोदावरी बायोरिफायनरीज के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की पहली दिन ही सुस्त शुरुआत रही, आगे भी इसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन नहीं मिला. कंपनी एथेनॉल आधारित केमिकल्स बनाती है और ये जल्द ही अपने IPO का अलॉटमेंट स्टेटस जारी करने वाली है.

गोदावरी बायोरिफायनरीज का IPO 23 अक्टूबर को खुला और 25 अक्टूबर को बंद हुआ. इस IPO का प्राइस बैंड ₹334 से ₹352 प्रति शेयर रखा गया था.

गोदावरी बायोरिफायनरीज IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

IPO के आखिरी दिन इसे 1.83 गुना सब्सक्राइब किया गया, यानी 1.13 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

  • क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में इसे 2.76 गुना सब्सक्राइब किया गया.
  • नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन 0.9 गुना हुआ.
  • रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में यह 1.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

गोदावरी बायोरिफायनरीज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

अभी गोदावरी बायोरिफायनरीज के शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. GMP वह अतिरिक्त प्रीमियम होता है जिस पर IPO शेयरों की अनऑफिशियल मार्केट में लिस्टिंग से पहले खरीदी-बिक्री होती है.

कैसे चेक करें गोदावरी बायोरिफायनरीज IPO का अलॉटमेंट स्टेटस?

  • आप गोदावरी बायोरिफायनरीज IPO का अलॉटमेंट स्टेटस कंपनी के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Select Company’ पर क्लिक करें और ‘Godavari Biorefineries’ चुनें.
  • अपना PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP / Client ID या Account नंबर / IFSC दर्ज करें.
  • फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • आपके अलॉटमेंट स्टेटस में दिखेगा कि आपने कितने शेयरों के लिए अप्लाई किया था और आपको कितने शेयर अलॉट हुए हैं.

BSE और NSE की वेबसाइट पर भी गोदावरी बायोरिफायनरीज का IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

  • BSE पर चेक करने के लिए BSE की वेबसाइट पर जाएं.
  • ‘Equity’ पर क्लिक करें और ‘Godavari Biorefineries’ चुनें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN डालें.
  • फिर ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • आपको अलॉट किए गए शेयरों की संख्या दिख जाएगी.
  • NSE पर चेक करने के लिए NSE की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं और अपने अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

गोदावरी बायोरिफायनरीज IPO की लिस्टिंग डेट

गोदावरी बायोरिफायनरीज के शेयर 30 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.