Groww IPO: शुरुआती निवेशकों की होगी 5135% तक कमाई, जेब में जाएगा 4340 करोड़ रुपये का मुनाफा

Groww के शुरुआती निवेशकों को 5,135% तक का रिटर्न मिलेगा. IPO के जरिये Peak XV, Y Combinator और Ribbit Capital जैसे निवेशक 4340 करोड़ रुपये का मुनाफा निकालेंगे. जानिए कैसे Groww बनी फिनटेक की बड़ी सक्सेस स्टोरी.

Groww IPO Image Credit: money9/canva

तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी Groww के IPO से उसके शुरुआती निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा मिलने जा रहा है. कंपनी के पांच बड़े निवेशक, Peak XV Partners, Y Combinator, Ribbit Capital, GW-E Ribbit Opportunity V और Tiger Global को आईपीओ से कुल मिलाकर करीब 4340 करोड़ रुपये कैश मिलेगा.

कब से कब तक खुलेगा इश्यू?

IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा. शेयरों के लिए प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस प्राइस बैंड के आधार पर Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures का वैल्यूएशन करीब 8 अरब डॉलर यानी 70,400 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इन्हें सबसे ज्यादा फायदा

आईपीओ का सबसे बड़ा फायदा Peak XV Partners को होगा. Peak XV कुल 15.83 करोड़ शेयर बेच रही है. इसने ये शेयर 1.91 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर खरीदे थे. अब इनकी वैल्यू 1582.81 करोड़ होगी. इस तरह करीब 5,135% का रिटर्न मिलेगा. वहीं, YC Holdings II LLC (Y Combinator) 10.54 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसने 3.45 रुपये प्रति शेयर पर निवेश किया था. शुरुआती निवेश 36.39 करोड़ रुपये का निवेश अब 1054.81 करोड़ रुपये में बदल जाएगा और 2,798% का रिटर्न मिलेगा.

Ribbit और Tiger Global को भी फायदा

Ribbit Capital V LP की तरफ से 6.56 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इनका शुरुआती निवेश 15.10 करोड़ रुपये का था, जबकि आईपीओ के जरिये उन्हें 656.68 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह 4,247% रिटर्न का रिटर्न मिलेगा. इसी समूह से जुड़ी एक अन्य इकाई GW-E Ribbit Opportunity V LLC भी 5.24 करोड़ शेयर ऑफलोड करेगी. इस तरह 198.68 करोड़ रुपये का निवेश अब 524.64 करोड़ का हो जाएगा और करीब 164% का रिटर्न मिलेगा.

वहीं, Tiger Global की Internet Fund VI Pte Ltd 5.18 करोड़ शेयर बेचेगी. यह निवेश 113.89 करोड़ का था, जिसकी वैल्यू अब 518.4 करोड़ होगी. यानी 355% का रिटर्न मिलेगा.

अन्य निवेशकों में Sequoia भी शामिल

OFS में अन्य निवेशकों में Kauffman Fellows Fund, Alkeon Innovation Master Fund II, Propel Venture Partners Global US और Sequoia Capital Global Growth Fund III – U.S./India Annex Fund भी शामिल हैं. IPO का मैनेजमेंट Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Citigroup Global Markets India, Axis Capital और Motilal Oswal Investment Advisors कर रहे हैं.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

2016 में लॉन्च हुई Groww ने स्टॉकब्रोकिंग से शुरुआत कर अब वेल्थ मैनेजमेंट, कमोडिटी, मार्जिन ट्रेडिंग और शेयर प्लेजिंग तक अपनी पहुंच बढ़ा ली है. कंपनी ने FY25 में 1824 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो पिछले साल के 805 करोड़ रुपये के घाटे के बाद आया है. Q1 FY26 में Groww का रेवेन्यू 904 करोड़ और प्रॉफिट 378 करोड़ रुपये रहा. जून 2025 तक NSE पर इसके 1.26 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स थे, यानी रिटेल इन्वेस्टर्स में 26.3% मार्केट शेयर है, जो इसे Zerodha के लगभग बराबर लाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.