
आ रहा महा ‘IPO’ खूब बनेगा पैसा!
प्राइमरी मार्केट का बाजार काफी गरम रहा है. लोगों ने आईपीओ में निवेश कर खूब पैसे कमाए हैं. इसी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. उसी तर्ज पर अब प्राइमरी मार्केट में एक नए आईपीओ का दस्तक होने वाला है और उस कंपनी का नाम Hyundai है. हुंडई का IPO जल्द ही Stock Market में दस्तक देने वाला है. SEBI ने Hyundai Motors India के Upcoming IPO को अप्रूवल दे दिया है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि हुंडई का आईपीओ कब आ रहा है? वहीं दूसरी ओर BSE के आंकड़ों की माने तो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी है, जिसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये है. M&M का 3.8 लाख करोड़ और टाटा मोटर्स का 3.6 लाख करोड़ रुपये है. हुंडई के आईपीओ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम आपको इस वीडियो में देंगे. पूरी इंफो के लिए वीडियो जरूर देखें.
More Videos

क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?

बंपर होगी कमाई! ऐसे तुरंत चेक करें कि Crizac Limited के शेयर मिले या नहीं!

Reliance Retail IPO Update : FMCG सेक्टर में Reliance Industries करेगी खेल!
