Hyundai IPO का GMP लुढ़का, फिर भी निवेशकों की दिलचस्पी क्यों बढ़ी?
Hyundai के IPO में ग्रे मार्केट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन इन सबके बावजूद जानें निवेशकों की दिलचस्पी क्यों बनी हुई है....
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर 22 अक्टूबर को लिस्ट होंगे. शेयर लिस्टिंग से एक दिन पहले कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में लुढ़क गया. हुंडई के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पहले 5 फीसदी था लेकिन सोमवार को यह 2 फीसदी तक गिर गया. हालांकि, कल इसमें -3% की गिरावट आई थी जिसके बाद थोड़ा सुधार हुआ. यह उतार-चढ़ाव यह दिखाता है कि निवेशकों की राय लगातार बदल रही है.
फिलहाल हुंडई के शेयर ग्रे मार्केट में 2,005 रुपये से 2,010 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे हैं. भले ही GMP में गिरावट आई हो लेकिन उम्मीद है कि स्टॉक लिस्टिंग के दिन कुछ मुनाफा दे सकता है.
हुंडई IPO: अब तक का सबसे बड़ा IPO
हुंडई का 27,870 करोड़ रुपये का IPO भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO है. शुरू में इस IPO की मांग कमजोर रही, और इसे अंतिम दिन बमुश्किल पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया. गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के वजह से यह संभव हो सका, जबकि खुदरा और संस्थागत निवेशकों ने उम्मीद के मुताबिक सब्सक्रिप्शन नहीं किया.
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा मौका
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि हुंडई का IPO लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मजबूत प्ले है. खासकर जब भारत में जब गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय उपभोक्ता अब बड़े और प्रीमियम कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं और ऐसे में हुंडई का यह IPO लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा दे सकता है.
कंपनी के आईपीओ का वैल्यूएशन थोड़ा हाई है. FY25 की अनुमानित कमाई के आधार पर कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेशियो 26x है जो शॉर्ट टर्म यानी कम समय के निवेशकों को सावधान कर सकता है. इन सबके बावजूद ग्रे मार्केट में निवेशकों का मूड सुधर रहा है जिससे स्टॉक की संभावनाएं बेहतर दिखाई दे रही हैं.
हुंडई का मजबूत इतिहास
हुंडई ने भारतीय शेयर बाजार में स्थिरता बनाए रखी है और भारतीय उपभोक्ताओं में इस वजह से खासा भरोसा मिला है. कंपनी के पास कोरिया से रिसर्च और डेवलपमेंट की मदद और चेन्नई में ऑटोमेटेड फैक्ट्री की सुविधा है, जिससे उसने अपनी ऑपरेशंस को बेहतर किया है. इसके साथ ही, हुंडई अब इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी प्रमुख खिलाड़ी बनने की योजना बना रही है.
IPO की डिटेल्स
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें कंपनी की मूल कंपनी हुंडई Motor Global ने 14.2 करोड़ शेयर बेचे. IPO से इकट्ठा की गई सारी रकम बिकवाली करने वाली शेयरहोल्डर को जाएगी. हालांकि, हुंडई की मैनेजमेंट टीम ने कहा है कि फंड्स का इस्तेमाल रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ-साथ नई और इनोवेटिव कारों के लिए किया जाएगा.
Latest Stories
NSE के IPO का रास्ता हुआ साफ! सेबी से मामलों के निपटारे के लिए ₹1,300 करोड़ रखे अलग
रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में Adani-NTPC को टक्कर दे रही यह कंपनी लाएगी ₹4,575 करोड़ का IPO, सेबी में जमा किए पेपर
Orkla India IPO: इन निवेशकों ने लगाई 117 गुना बोली, जानें क्या चल रहा GMP, इतना मिलेगा लिस्टिंग गेन!
