
Hyundai के हश्र से डरी Swiggy!
Swiggy IPO News: Share Market में उथल-पुथल का दौर है. बाजार की हालत देखकर Swiggy ने IPO से पहले बड़ा कदम उठाया है. शेयर बाजार में जारी उठा-पटक की वजह से स्विगी अलर्ट मोड में आ गई है. आईपीओ के लिए कंपनी फिलहाल आंतरिक रूप से 12.5 से 13.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने अपने वैल्यूएशन टारगेट में 10-16 फीसदी की कटौती का फैसला किया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी ने पहले अपने 12,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 15 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था. हुंडई के बाद स्विगी इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. लेकिन, हाल में ही जिस तरह से हुंडई इंडिया के आईपीओ की दुर्गति हुई, उसे देखते हुए कंपनी ने वैल्यूएशन में बदलाव का फैसला किया है.
More Videos

Reliance Jio IPO 2026: मुकेश अंबानी ने AGM 2025 में किया सबसे बड़े पब्लिक ऑफर का ऐलान

India GDP | GDP की रफ्तार ने इकॉनोमिस्ट्स को चौंकाया | Reliance AGM 2025 में Jio IPO पर आया बड़ा अपडेट!

Groww IPO को मिली SEBI की मंजूरी, जानें इश्यू साइज से वैल्यूएशन तक पूरी डिटेल
