आज से खुल रहा है इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम
13 मई से इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसमें 15 मई तक बोलियां लगाई जा सकती है. इसमें फ्रेश इश्यू की पेशकश की गई है. तो किने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन, ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना है और कंपनी क्या काम करती है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
Integrity Infrabuild Developers IPO: कुछ समय पहले आईपीओ बाजार में सूखा पड़ा हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे कई कपंनियां इस मैदान में कदम रख रही हैं. इसी कड़ी में गुजरात की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड भी शामिल है. इसका IPO 13 मई यानी आज खुलेगा. ऐसे में निवेशकों के पास इसे सब्सक्राइब करने को मौका होगा. कंपनी इसके जरिए 12 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. तो कैसा है कंपनी का कारोबार, GMP कितना दमदार और कौन है बुक लीड मैनेजर जानें पूरी डिटेल.
IPO से जुड़ी खास बातें
वडोदरा. गुजरात की निर्माण कंपनी इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स लिमिटेड का IPO 13 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मई 2025 को बंद होगा. कंपनी ने प्रति शेयर ₹100 की कीमत तय की है, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है. निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, और उसके बाद 1,200 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
कंपनी का कारोबार
2017 में स्थापित इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स लिमिटेड गुजरात सरकार की ओर से प्रमाणित क्लास-ए सिविल कॉन्ट्रैक्टर है. यह कंपनी राज्य सरकार की निर्माण परियोजनाओं के लिए ठेकेदार के रूप में काम करती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने ₹20,598 लाख के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं. इनमें से ₹4,291 लाख के काम पूरे हो चुके हैं, जबकि बाकी ₹16,307 लाख की परियोजनाएं कंपनी की ऑर्डर बुक में शामिल हैं.
पूरी तरह से फ्रेश इश्यू की पेशकश
इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड का IPO 12 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी ₹12 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी इस राशि का उपयोग मशीनरी और उपकरण खरीदने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
ग्रे मार्केट में स्थिति
इंवेस्टरगेन के मुताबिक इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड के शेयरों का ग्रे मार्केट में अभी खाता भी नहीं खुला इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार जीरो है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड ₹100 पर ही लिस्ट हो सकता है, इसमें किसी तरह का कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ पर भारत का पलटवार, स्टील-एल्यूमीनियम पर वसूलेगा जवाबी शुल्क, यूएस को लगेगी चपत
कौन है बुक लीड मैनेजर?
IPO का प्रबंधन आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर रही है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है. आर्यमन कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस IPO के लिए मार्केट मेकर की भूमिका निभा रही है.