IPO This Week: शेयर बाजार में इन 6 कंपनियों की होगी एंट्री, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग डेट
अगले सप्ताह कई कंपनियों की एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. इसमें भारत की पहली रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) 'प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट' का इश्यू भी है. इससे इतर पहले से खुले 3 IPO में भी निवेशक पैसे लगा सकते हैं. देखें पूरी लिस्ट.
दिसंबर का कारोबारी दिवस 2 तारीख से शुरू होगा. इसके साथ कई कंपनियां अपना IPO भी खोलने जा रही हैं. इसमें भारत की पहली रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) ‘प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ का इश्यू भी है. इससे इतर पहले से खुले 3 IPO में भी निवेशक पैसे लगा सकते हैं. वहीं लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह कई कंपनियां प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाली हैं.
Property Share Investment Trust
ये IPO भारत की पहली रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का इश्यू है. इसकी पहली स्कीम PropShare Platina का 353 करोड़ रुपये का IPO 2 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में दस्तक देगा. बोली लगाने के लिए निवेशक को प्रति यूनिट 10 लाख रुपये से 10.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. IPO की क्लोजिंग 4 दिसंबर को होगी. वहीं कंपनी की लिस्टिंग 9 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी.
Nisus Finance Service
इस कंपनी का इश्यू 114.24 करोड़ रुपये का है. प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री 4 दिसंबर को होगी. इसमें 6 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकते हैं. 800 शेयर के लॉट साइज वाले इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति है. IPO बंद होने के बाद कंपनी की लिस्टिंग BSE SME पर 11 दिसंबर को होगी.
Emerald Tyre Manufacturers
49.26 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाले इस IPO की एंट्री प्राइमरी मार्केट में 5 दिसंबर को होगी. निवेशक 9 दिसंबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं. NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 12 दिसंबर को होगी. 1200 शेयर के लॉट साइज वाले इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 90-95 रुपये होगा.
पहले से खुले हैं ये IPOs
आने वाले IPO के अलावा कई कंपनियां प्राइमरी मार्केट में पहले से मौजूद हैं. उन कंपनियों के IPO में निवेशक पैसे लगा सकते हैं. जानें क्या है बोली लगाने की आखिरी तारीख और प्राइस बैंड.
Agarwal Toughened Glass India
62.64 करोड़ रुपये का इश्यू वाला ये IPO प्राइमरी मार्केट में 28 दिसंबर को खुला था और 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें को कंपनी के IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं. सेकेंडरी मार्केट में इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी. इसका एक लॉट में 1200 शेयर हैं वहीं इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 105-108 रुपये प्रति शेयर है.
Suraksha Diagnostic
इस कंपनी ने अपना IPO 29 नवंबर को खोला था. निवेशक इसमें 3 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. IPO अभी तक 11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 34 शेयर हैं. इश्यू का साइज 846.25 करोड़ रुपये है. NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 6 दिसंबर को होगी.
Ganesh Infraworld
98.58 करोड़ रुपये साइज का यह इश्यू 29 नवंबर को खुला था. इसकी क्लोजिंग 3 दिसंबर को होगी. IPO को अभी तक 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया है. IPO का प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर है. वहीं एक लॉट में 1600 शेयर है. NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 6 दिसंबर को होगी.