पैसे कर लें इकट्ठा, अगले सप्ताह 5 IPO खुलने को तैयार

अगला सप्ताह निवेश के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि अगले सप्ताह 5 आईपीओ आने वाले हैं. इन 5 आईपीओ में से 4 एसएमई आईपीओ हैं. जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें Laxmi Dental, Kabra Jewels, Rikhav Securities, Landmark Immigration Consultants और EMA Partners India शामिल हैं.

आईपीओ Image Credit: tv9 bharatvarsh

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो अगला सप्ताह आपके लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि अगले सप्ताह 5 आईपीओ मार्केट में दस्तक देने वाले हैं. इनमें से कुछ आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को खुलेंगे. आइए जानते हैं इन आईपीओ के बारे में.

Laxmi Dental IPO

अगले सप्ताह खुलने वाले आईपीओ में पहला नाम Laxmi Dental IPO का है, जो 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. डेंटल प्रोडक्ट बनाने वाली यह कंपनी 698.06 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जिसमें 138 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 560.06 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. 15 जनवरी को बंद होने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 314.1 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

Kabra Jewels IPO

अगले सप्ताह खुलने वाले 5 आईपीओ में Laxmi Dental IPO के अलावा बाकी सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं. इनमें से पहला Kabra Jewels IPO है, जो 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 40 करोड़ रुपये का है.

Rikhav Securities IPO

मुंबई स्थित स्टॉक ब्रोकर Rikhav Securities का आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. 89 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 82-86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

यह भी पढ़ें: TCS, PCBL Ltd सहित ये कंपनियां देगी अगले हफ्ते डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

Landmark Immigration Consultants IPO

विदेशों में पढ़ाई के लिए कंसल्टेंसी सर्विस देने वाली कंपनी Landmark Immigration Consultants का आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा. यह अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला तीसरा एसएमई आईपीओ है. 40.32 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70-72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

EMA Partners India IPO

अगले सप्ताह आने वाले 5 आईपीओ में आखिरी नाम EMA Partners India IPO का है. यह आईपीओ 75 करोड़ रुपये का है, जिसमें 66.14 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 9.87 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. यह 17 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

डिस्क्लेमर– यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.