iValue IPO: टेक्नोलॉजी का “पुल” बनाकर कंपनियों को जोड़ना कारोबार, SBI सिक्योरिटीज ने कहा- ‘Subscribe’
iValue Infosolutions टेक्नोलॉजी बनाने वाली बड़ी कंपनियों और दूसरी कंपनियों के बीच एक टेक्नोलॉजी का पुल बनाने का कारोबार करती है. खासतौर पर साइबर सिक्योरिटी, डाटा मैनेजमेंट और क्लाउड सर्विसेज जैसे डिजिटल सॉल्यूशन देकर कंपनियों को टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने में मदद करती है. SBI Securities ने इसके आईपीओ को रिव्यू का सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. जानें और क्या कहा है?
iValue Infosolutions एक न्यू एज बिजनेस से जुड़ी कंपनी है. इसका काम बेहद दिलचस्प है. हर कंपनी को अपने काम में टेक्नोलॉजी की जरूरत होती जा रही है. लेकिन कौन सा सॉफ्टवेयर लें, किस कंपनी से हार्डवेयर खरीदें, डाटा की सुरक्षा कैसे करें, या क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल कैसे करें? ये सब हर कारोबारी को समझ नहीं आता. ऐसे में iValue Infosolutions Ltd उन कंपनियों और टेक्नोलॉजी बनाने वाली बड़ी कंपनियों के बीच एक पुल का काम करती है.
कैसा है इश्यू का स्ट्रक्चर?
iValue Infosolutions Ltd का IPO 18 सितंबर 2025 को खुलेगा और 22 सितंबर 2025 को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 284 से 299 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कुल इश्यू साइज 560.3 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,87,38,958 शेयर शामिल हैं. इसमें पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है. यानी कंपनी कोई नया फंड नहीं जुटा रही, बल्कि प्रमोटर और निवेशक अपने हिस्से के शेयर बेच रहे हैं.
प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा इश्यू से पहले 39.9% था जो इश्यू के बाद घटकर 32.7% रह जाएगा, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 60.1% से बढ़कर 67.3% हो जाएगी. OFS में शेयर बेचने वाले प्रमोटरों में Sunil Kumar Pillai, Krishna Raj Sharma, Srinivasan Sriram और Hilda Sunil Pillai शामिल हैं. वहीं, नॉन-प्रमोटर निवेशकों में Sundara (Mauritius) Ltd सहित कई लोग हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?
इश्यू में 50% QIB, 35% रिटेल और 15% NII निवेशकों के लिए आरक्षित है. शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है और इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट कैप 1,521 से 1,601 करोड़ रुपये के बीच रहेगा. यह इश्यू टेक्नोलॉजी समाधान देने वाले इस मजबूत बिजनेस को पूंजी बाजार से जोड़ने का अवसर है.
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
iValue Infosolutions खुद कोई टेक्नोलॉजी नहीं बनाती. लेकिन यह जानती है कि कौन-सी टेक्नोलॉजी किस कारोबार के लिए सही है. यह अलग-अलग बड़ी टेक कंपनियों से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर लेकर कारोबारों की जरूरत के मुताबिक समाधान तैयार करती है. फिर कारोबार को समझाती है कि किस तरह ये उपकरण और सेवाएं मिलाकर उनका काम आसान होगा. मसलन, किसी कंपनी को साइबर सिक्योरिटी चाहिए, तो यह कंपनी उसे सही टूल्स सुझाती है. अगर कोई कंपनी अपने डाटा को सुरक्षित रखना चाहती है या क्लाउड में सेव करना चाहती है, तो यह मदद करती है. यानी यह कंपनी टेक्नोलॉजी को आसान भाषा में समझाकर कारोबारों तक पहुंचाती है.
बड़े क्लाइंट और साझेदार
iValue Infosolutions की ताकत इसका बड़ा नेटवर्क है. यह Splunk, Google Cloud, Nutanix, Check Point जैसी नामी कंपनियों के साथ काम करती है. इसके साथ ही देशभर में कई सिस्टम इंटीग्रेटर यानी टेक्नोलॉजी समाधान देने वाले पार्टनरों के साथ इसका तालमेल है. FY25 में इसके 804 पार्टनर और 109 टेक कंपनियों से जुड़ाव था. इसका फायदा यह है कि कारोबार को अलग-अलग जगह जाकर समाधान ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती. एक ही जगह उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक पूरा समाधान मिल जाता है.
कंपनी के फायदे और भरोसा
कंपनी का काम सिर्फ उत्पाद बेचना नहीं है, बल्कि यह ग्राहकों की समस्या समझकर उन्हें पूरा पैकेज देती है. यही वजह है कि जिन कंपनियों के साथ यह काम करती है वे बार-बार इसकी सेवाओं का उपयोग करती हैं. इसके अलावा, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत में तेजी से बढ़ते मौके इसे और मजबूत बना रहे हैं.
फाइनेंशियल स्थिति भी मजबूत
iValue Infosolutions की कमाई भी लगातार बढ़ रही है. FY25 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 923 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का मुनाफा भी अच्छा है और कर्ज बहुत कम है. इसका मतलब यह है कि कंपनी का कारोबार स्थिर और भरोसेमंद है. कंपनी की आय लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा कर्ज बहुत कम है, यानी कंपनी वित्तीय रूप से मजबूत है.
दांव लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?
SBI Securities के मुताबिक जहां एक तरफ कंपनी का काम मजबूत है, वहीं कुछ जोखिम भी हैं. इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा कुछ ही टेक कंपनियों से आता है. अगर उन कंपनियों से संबंध खराब हो जाएं तो असर पड़ सकता है. साथ ही बाजार में कई प्रतिस्पर्धी कंपनियां भी हैं जो इसी तरह की सेवाएं देती हैं.
क्यों निवेशकों के लिए मौका?
SBI ने अपने IPO Note में इसे सब्सक्राइब करने की सलाह देते हुए कहा कि है कि आज हर कंपनी डिजिटल हो रही है. डाटा की सिक्योरिटी और क्लाउड सर्विसेज की मांग बढ़ रही है. ऐसे में iValue Infosolutions जैसे समाधान देने वाले बिजनेस की जरूरत और बढ़ेगी. मजबूत नेटवर्क, अच्छे संबंध और लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी की मांग इस कंपनी को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. iValue Infosolutions सिर्फ एक टेक कंपनी नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी को आसान बनाकर कारोबारों तक पहुंचाने वाला पुल है. यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.