Jungle Camps India IPO के खुलने से पहले ही GMP हो गया डबल, जंगल की सैर कराती है कंपनी

जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रही है. जंगल कैंप्स इंडिया के आईपीओ को ओपन होने में अभी वक्त है. लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी से ही धमाल मचा रहा है.

जंगल कैंप्स इंडिया का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा Image Credit: Getty image

Jungle Camps India IPO: इन दिनों इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का बाजार गुलजार है. एक के बाद एक कंपनियों के आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर धमाल मचा रहे हैं. खासकर SME आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के दिन बढ़िया मुनाफा दे रहे हैं. 10 दिसंबर को एक और SME आईपीओ ओपन हो रहा है. जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी मेहमानों को वन्यजीव और संरक्षण-केंद्रित लॉज प्रदान करती है. इसने अपने इश्यू के लिए 68-72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

किसके लिए कितना रिजर्व

बीएसई स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) पर लिस्टिंग के लिए कंपनी ने 10 रुपये की फेसवैल्यू के साथ 4,086,400 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इ्श्यू लेकर आ रही है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए करीब 29.42 करोड़ रुपये जुटाना है, ताकि अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके.

जंगल कैम्प्स इंडिया ने बताया कि 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेंगे. 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 15 फीसदी शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविज्युल को अलॉट किए जाएंगे. जंगल कैंप्स इंडिया के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का है. एक लॉट के लिए आपको 1,15,200 रुपये निवेश करने होंगे.

कंपनी की प्लानिंग

आईपीओ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल 7 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान में एक नई परियोजना विकसित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि 3.5 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में स्थित अपने मौजूदा रिसॉर्ट पेंच जंगल कैंप के रिस्टोरेशन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

इसके अलावा, कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 11.5 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के मथुरा में 4 स्टार होटल डेवलप किया जा सके. शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Jungle Camps India IPO GMP

जंगल कैंप्स इंडिया के आईपीओ को ओपन होने में अभी वक्त है. लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी से ही धमाल मचा रहा है. इसका GMP 100 फीसदी के प्रीमियम से भी ऊपर निकल गया है. जंगल कैंप्स इंडिया आईपीओ का GMP गुरुवार, 5 दिसंबर को 75 रुपये पर है, 104.17 फीसदी के प्रीमियम को दर्शाता है. GMP से IPO शेयर पर लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया जा सकता है. GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम को इश्यू प्राइस में जोड़ने से IPO शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत का अंदाजा लगया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है। मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है। मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।