ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने प्राइस बैंड का किया ऐलान, जानें- किस दिन ओपन होगा इश्यू और कैसा है ऑर्डर बुक
Jyoti Global Plast IPO: बयान में कहा गया है कि कंपनी ने हाल ही में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में कदम रखा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका पब्लिक इश्यू 43.20 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी के शेयर NSE के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
Jyoti Global Plast IPO: प्लास्टिक और एफआरपी मोल्डिंग कंपनी ज्योति ग्लोबल प्लास्ट अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने 35.44 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 62-66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह IPO 4 अगस्त को कैपिटल मार्केट में आएगा. यह SME इश्यू 6 अगस्त को बंद होगा और कंपनी के शेयर NSE के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
फ्रेश और OFS का कॉम्बिनेशन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका पब्लिक इश्यू 43.20 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 10.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा. कंपनी ने 53.70 लाख इक्विटी शेयरों के IPO के लिए 62 से 66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी ने IPO से प्राप्त राशि का उपयोग एमआईडीसी महाड में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, एक सोलर एनर्जी प्लांट, कर्ज का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है. ज्योति ग्लोबल प्लास्ट प्लास्टिक और फाइबर-रेनफोर्स्ड पॉलीमर (FRP) मोल्डिंग के व्यवसाय में लगी हुई है और पॉलीमर बेस्ड प्रोडक्ट्स के लिए कस्टम सॉल्यूशन प्रदान करती है.
कंपनी का ऑर्डर बुक
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने हाल ही में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में कदम रखा है और पहले ही डिफेंस एवं एयरोस्पेस सेक्टर में 20 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक प्राप्त कर चुकी है. मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी ने 6.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 93.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
कितने शेयरों का लॉट?
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट IPO का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 2,48,000 रुपये (4,000 शेयर) है. HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 3 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी कुल राशि 3,96,000 रुपये है.