KRN Heat Exchanger IPO: खुलने के आधे घंटे में ही पूरी तरह हुआ सब्‍सक्राइब, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम

केआरएन हीट एक्‍सचेंजर का आईपीओ खुलने के महज आधे घंटे में ही पूरी तरह सब्‍सक्राइब हो गया. अभी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 239 रुपए है. इससे संकेत मिलता है कि यह स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में 108.64 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्‍ट हो सकता है.

केआरएन हीट एक्‍सचेंजर का आईपीओ हुआ पूरा सब्‍सक्राइब Image Credit: freepik

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ ने मार्केट में कदम रखते ही तहलका मचा दिया. निवेशकों ने इसमें भरपूर दिलचस्‍पी दिखाई. यही वजह है कि केआरएन का आईपीओ खुलने के महज आधे घंटे में ही पूरी तरह सब्‍सक्राइब हो गया. आईपीओ को लगभग 5.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ग्रे मार्केट में भी इसकी मजबूत पकड़ देखने को मिल रही है, जो मार्केट में इसकी स्‍ट्रॉन्‍ग लिस्टिंग की ओर इशारा कर रही है.

रुझान के मुताबिक केआरएन के स्टॉक ग्रे मार्केट में मजबूत गति का संकेत दे रहे हैं. अभी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 239 रुपए है. इससे संकेत मिलता है कि यह स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में 108.64 प्रतिशत के प्रीमियम पर 459 रुपए पर लिस्‍ट हो सकता है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यानी बुधवार को केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ को 5.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल इंवेस्‍टरों के लिए आरक्षित हिस्सा 6.14 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 10.36 गुना सब्सक्रिप्‍शन मिला. वहीं क्‍वालिफाइड संस्‍थागत खरीदारों से 0.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

27 सितंबर तक खुला रहेगा आईपीओ

342 करोड़ का ये आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जो 27 सितंबर तक उपलब्‍ध रहेगा. आईपीओ से पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से 100.10 करोड़ रुपए जुटाए हैं. आईपीओ में 1.55 करोड़ शेयरों का नया इश्यू है. इसका प्राइस बैंड 209 से 220 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज एक लॉट है, और अधिकतम 13 लॉट है. एक लॉट में 65 शेयर होंगे यानी निवेशकों को न्यूनतम निवेश 14,300 रुपए का करना होगा. वहीं 30 सितंबर को शेयर आवंटन होगा, जबकि 3 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी.

कंपनी करेगी बिजनेस का विस्‍तार

केआरएन के आरएचपी के अनुसार कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग बिजनेस के विस्‍तार में करेगी. इसके लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करेगी, जिससे नीमराना, अलवर, राजस्थान में एक नई मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित की जा सके. रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.