पुणे की कंपनी लाएगी 745 करोड़ रुपये का IPO, दाखिल किया DRHP; ग्राहकों में बड़ी कंपनियों की मौजूदगी
पुणे की KSH International ने SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी करीब 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई मशीनें लगाने और सोलर प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा. यह कंपनी भारत और विदेशों में मैग्नेट वायर की आपूर्ति करती है और तेजी से अपने उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है.
KSH International Files DRHP: पुणे की मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी KSH International ने गुरुवार, 22 मई को अपने आईपीओ (Initial Public Offering) के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास शुरुआती कागजात जमा कर दिए. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से करीब 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ में 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 325 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटरों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी की ओर से दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस रकम का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने और प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में लगाया जाएगा.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
KSH International अपनी सुपा यूनिट में नई मशीनें लगाने, पुणे में भी मशीनरी स्थापित करने के लिए 90.06 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वहीं, 225.98 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे. इसके अलावा, 10.41 करोड़ रुपये की लागत से सुपा यूनिट में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा. बची हुई राशि का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में किया जाएगा.
कौन है बुक रनिंग मैनेजर?
कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट किया जाएगा. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर Nuvama Wealth Management और ICICI Securities काम कर रहे हैं. वहीं MUFG Intime India को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
कंपनी के बारे में
KSH International, KSH ग्रुप की यूनिट है. इसकी शुरुआत 1981 में रायगढ़ (महाराष्ट्र) में हुई थी. कंपनी पिछले चार दशकों से स्टैंडर्ड और स्पेशलाइज्ड मैग्नेट वायर का निर्माण कर रही है. वर्तमान में इसके तीन प्रोडक्शन यूनिट हैं – दो चाकण में और एक तळोजा में. सुपा, अहमदनगर में चौथी यूनिट बन रही है जो FY26 में शुरू होने की उम्मीद है. इस विस्तार के साथ कंपनी की वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 29,045 मीट्रिक टन से बढ़कर 59,045 मीट्रिक टन हो जाएगी.
कंपनी का पोर्टफोलियो और वित्तीय स्थिति
कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में BHEL, Bharat Bijlee, Siemens Energy, Hitachi Energy, Toshiba, CG Power और Emirates Transformer जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, KSH International अपने प्रोडक्ट्स को 24 देशों में निर्यात करती है. इन देशों में अमेरिका, जापान, UAE, सऊदी अरब और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 1,382.82 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,049.46 करोड़ रुपये था. वहीं, नेट प्रॉफिट 26.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 37.35 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत