IPO मार्केट में लौटी रौनक, सोमवार से 2800 करोड़ रुपये के इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका; GMP में उछाल
एजिस वोपैक टर्मिनल्स का 2800 करोड़ रुपये का IPO 26 मई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 223-235 रुपये तय किया गया है. खुदरा निवेश के लिए न्यूनतम राशि 14,049 रुपये होगी. कंपनी LPG और अन्य लिक्विड पदार्थों के भंडारण का काम करती है और इसके देशभर में 18 टर्मिनल हैं.
Aegis Vopak Terminals IPO: IPO मार्केट ने जिस तरह से रफ्तार पकड़नी शुरू की है, उससे निवेशकों की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं. ऐसे में यदि आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो सोमवार को 2800 करोड़ रुपये का एक बड़ा IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. आइए जानते हैं कि यह IPO किसका है, इसका प्राइस बैंड क्या है, इसकी लिस्टिंग कब होगी और GMP का क्या हाल है.
Aegis Vopak Terminals IPO
एजिस वोपैक टर्मिनल्स IPO, 2,800 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 11.91 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 26 मई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 मई, 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट गुरुवार, 29 मई, 2025 को अंतिम रूप से तय किए जाने की उम्मीद है. एजिस वोपैक टर्मिनल्स IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी, जिसकी संभावित तिथि सोमवार, 2 जून, 2025 तय की गई है.
प्राइस बैंड
एजिस वोपैक टर्मिनल्स IPO का प्राइस बैंड 223 से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयर है. खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,049 रुपये का निवेश करना होगा. sNII श्रेणी के लिए न्यूनतम निवेश 14 लॉट (882 शेयर) का है, जिसकी कीमत 2,07,270 रुपये बनती है. वहीं, bNII श्रेणी के लिए यह 68 लॉट (4,284 शेयर) है, जिसकी कुल राशि 10,06,740 रुपये होगी.
क्या करती है कंपनी
एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड (AVTL) की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी. यह कंपनी एलपीजी गैस (जैसे घरेलू गैस) और अन्य तरल पदार्थों (जैसे पेट्रोल, केमिकल्स, वनस्पति तेल आदि) के लिए भंडारण टैंक और टर्मिनल संचालित करती है. कंपनी प्रोपेन और ब्यूटेन जैसी LPG गैस को स्टोर करने के साथ-साथ पेट्रोल, केमिकल्स, खाद्य तेल और अन्य तरल पदार्थों का भी भंडारण करती है.
AVTL के पास भारत के पांच प्रमुख बंदरगाहों हल्दिया, कोच्चि, मैंगलोर, पीपावाव और कांडला में कुल 18 टर्मिनल हैं, जिनमें लगभग 1.50 लाख क्यूबिक मीटर तरल पदार्थ और 70,800 मीट्रिक टन LPG स्टोर करने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें: NTPC Q4 Result: सरकारी कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
GMP में तेजी
एजिस वोपैक टर्मिनल्स IPO के GMP में तेजी बनी हुई है. investorgain.com के अनुसार, 24 मई 2025 को शाम 08:35 बजे इसका GMP 18 रुपये दर्ज किया गया. इसका अर्थ है कि यह शेयर अपने प्राइस बैंड 235 रुपये के मुकाबले 253 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस लिहाज से निवेशकों को लगभग 7.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं, 23 मई को इसका GMP 15 रुपये था.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.