स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत
एक नई कंपनी के IPO से बाजार में फिर से हलचल मच गई है. प्राइस बैंड और जीएमपी देखकर निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है. पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.
Scoda Tubes IPO: आईपीओ का बाजार एक लंबे सुस्ती के बाद से फिर तेज हो गया है. हर दिन आईपीओ खुल रहे हैं और बंद हो रहे हैं और साथ ही इन्हें निवेशकों की अच्छी भागीदारी भी मिली. अगले सप्ताह चार मेनबोर्ड आईपीओ बाजार में खुल रहे हैं, जिसमें से एक मेनबोर्ड इश्यू है Scoda Tubes. गुजरात की स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स निर्माता कंपनी स्कोडा ट्यूब्स ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की पूरी डिटेल्स साझा कर दी हैं. निवेशकों में इसे लेकर खासा उत्साह है, और इसका जीएमपी (GMP) भी अच्छा संकेत दे रहा है.
220 करोड़ का पूरा फ्रेश इश्यू, IPO की डिटेल्स
IPO के लिए बोली 28 मई से 30 मई 2025 तक खुली रहेगी. एंकर इनवेस्टर्स के लिए एक दिन पहले यानी 27 मई को बोली खोली जाएगी. स्कोडा ट्यूब्स की लिस्टिंग 4 जून को NSE और BSE पर होने की संभावना है. Scoda Tubes IPO पूरी तरह से 220 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इस इश्यू में कोई Offer for Sale (OFS) शामिल नहीं है, यानी कंपनी को मिलने वाला पूरा पैसा सीधे उसके कारोबार के विस्तार में लगेगा. खासतौर से इसका इस्तेमाल seamless और welded ट्यूब्स व पाइप्स की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
कंपनी ने अपने IPO के लिए 130 से 140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 840 करोड़ रुपये बैठता है. IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित किया गया है.
GMP क्या कहता है?
24 मई के अनुसार, स्कोडा ट्यूब्स का GMP 16 रुपये चल रहा है, यानी कि लिस्टिंग के समय शेयर 156 रुपये तक जा सकता है, जो कि 11.43 फीसदी का संभावित प्रीमियम है. हालांकि, ध्यान दें कि GMP केवल अनौपचारिक बाजार का सेंटिमेंट दर्शाता है और यह लिस्टिंग परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं देता.
यह भी पढ़ें: ITC, Infosys, Bajaj समेत कई दिग्गज दे रहे हैं मोटा डिविडेंड, इस सप्ताह कुल 22 कंपनियां बाटेंगी 246 करोड़
कहां इस्तेमाल होती हैं स्कोडा की पाइप्स?
कंपनी की पाइप्स और ट्यूब्स का इस्तेमाल EPC कंपनियों, ऑयल एंड गैस, केमिकल्स, फर्टिलाइज़र, पावर जैसे सेक्टरों में होता है, जिससे इसका बाजार और संभावनाएं दोनों मजबूत नजर आती हैं।