40 करोड़ रुपये का IPO ला रही है ये कंपनी, 16 जनवरी से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन; जानें डिटेल्स
श्रेणी शेयर्स लिमिटेड लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेणी शेयर्स लिमिटेड है. जबकि, जसमीत सिंह भाटिया और ऋचा अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं.

Landmark Immigration IPO: अगर आप नए साल में शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. साल 2024 की तरह ही इस साल भी कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इनमें से कुछ कंपनियों का आईपीओ तो आ भी चुका है और लोग जमकर सब्सक्रिप्शन कर रहे हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी कंपनी के आईपीओ के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जनवरी को ओपन हो रहा है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ के बारे में. यह 40.32 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 56.00 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ 16 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि गुरुवार यानी 23 जनवरी, 2025 तय की गई है.
आईपीओ का प्राइस बैंड
लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,15,200 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,30,400 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
क्या करती है कंपनी
लैंडमार्क इमिग्रेशन साल 2010 में रजिस्टर हुई. लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड वैश्विक परामर्श सेवाओं के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा परामर्श और मुख्य रूप से कनाडा में वीजा, पर्यटन, व्यवसाय और स्थायी निवास के लिए इमिग्रेशन परामर्श प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद नेविल ने छोड़ा DMart का साथ, जानें अब किसके हाथ होगी कमान, और क्यों टूटा रिश्ता
कंपनी 9 पूरी तरह सुसज्जित शाखाओं के माध्यम से वैश्विक शिक्षा और आव्रजन परामर्श प्रदान करती है, जिसमें 30 से अधिक कनाडाई संस्थानों के साथ समर्पित सलाहकार और प्रशिक्षण सुविधाएं हैं. कंपनी ने जम्मू, जींद और करनाल में 3 फ़्रैंचाइज़ी समझौते किए हैं.
आईपीओ डिटेल्स
- फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर
- प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज 1,600 शेयर
- टोटल इश्यू साइज 56,00,000 शेयर (कुल मिलाकर 40.32 करोड़ रुपये तक)
- फ्रेश इश्यू 56,00,000 शेयर (कुल मिलाकर 40.32 करोड़ रुपये तक)
- इश्यू से पहले शेयर होल्डिंग 1,50,10,000 शेयर
- इश्यू के बाद शेयर होल्डिंग 2,06,10,000 शेयर
- मार्केट मेकर हिस्सा 2,84,800 शेयर
ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने अपनी P2P सर्विस को किया बंद, अब ट्रेडिशनल लोन पर करेगी फोकस
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

IPO बाजार में एंट्री के लिए तैयार Meesho, कदम रखते ही बनाएगी रिकॉर्ड; Morgan Stanley और Kotak देंगे साथ

दो SME IPO की मार्केट में एंट्री, Divine Hira की फ्लैट लिस्टिंग तो Paradeep Parivahan ने डुबोए पैसे

IPO This Week: SME IPO बाजार में 4 कंपनियों की होगी एंट्री, इश्यू साइज से प्राइस बैंड तक, जानें सबकुछ
