अक्टूबर में फिर चमकेगा IPO बाजार! Lenskart और Groww की पैरेंट कंपनी जुटाएंगी 1.7 अरब डॉलर; जानें डिटेल्स
अक्टूबर का महीना शेयर बाजार के लिए कुछ बड़ा लेकर आने वाला है. निवेशकों की निगाहें अब दो ऐसी कंपनियों पर टिक गई हैं जो इस साल के IPO सीजन की तस्वीर ही बदल सकती हैं. जानिए कौन-सी कंपनियां हैं और क्यों इस बार चर्चा में हैं ये ऑफरिंग्स.
भारत का शेयर बाजार इस महीने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. आईवियर रिटेलर Lenskart Solutions Ltd. और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. मिलकर करीब 1.7 अरब डॉलर (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) जुटाने जा रही हैं. Billionbrains Garage निवेश प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी है. ये दोनों IPO अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में खुलने की संभावना है, जबकि लिस्टिंग नवंबर के पहले पखवाड़े में हो सकती है.
दो दिग्गज कंपनियों की एंट्री से बढ़ेगी बाजार की रौनक
SoftBank समर्थित Lenskart करीब 900 मिलियन डॉलर का IPO लाने की योजना में है, जबकि Billionbrains लगभग 750 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है. दोनों इश्यू 27 अक्टूबर के आसपास खुल सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कुछ आखिरी विचार-विमर्श जारी हैं और समय या राशि में बदलाव संभव है.
इस साल भारत का IPO बाजार पहले ही 15 अरब डॉलर से ज्यादा का कैपिटल फ्लो देख चुका है. पिछले साल 2024 में रिकॉर्ड 21 अरब डॉलर जुटाए गए थे. Tata Capital और LG Electronics India के हालिया IPO से भी निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. इन दोनों कंपनियों ने मिलकर करीब 3 अरब डॉलर जुटाए. अक्टूबर के अंत तक IPO बाजार से कुल 5 अरब डॉलर से ज्यादा की पूंजी आने का अनुमान है.
Lenskart की बड़ी योजनाएं, Groww की पैरेंट कंपनी भी तैयार
2010 में स्थापित Lenskart में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, KKR और TPG जैसी वैश्विक संस्थाओं का निवेश है. कंपनी के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस IPO में 21.5 अरब रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 13.23 करोड़ शेयरों की बिक्री मौजूदा निवेशक करेंगे. SoftBank, Alpha Wave Ventures और Kedaara Capital प्रमुख विक्रेताओं में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Groww-Zerodha जैसी ब्रोकरेज फर्म को 26 लाख ग्राहकों ने कहा बाय-बाय, टॉप कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान, देखें लिस्ट
Microsoft CEO सत्या नडेला समर्थित Billionbrains भी करीब 10.6 अरब रुपये के नए शेयर और 57.42 करोड़ शेयरों की बिक्री के साथ बाजार में उतरने वाली है. दोनों IPO के जरिए घरेलू बाजार में इनोवेशन आधारित भारतीय कंपनियों की मजबूत उपस्थिति दिखने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.