₹40 से शून्य रुपये पर पहुंचा इस IPO का GMP, पहले दिन 0.95 गुना सब्सक्राइब; रिटेल कैटेगरी में रही हलचल
Logiciel Solutions IPO पहले दिन 0.95 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि GMP 40 रुपये से गिरकर शून्य रुपये पर पहुंच गया है. IPO की साइज 39.90 करोड़ रुपये है और इसमें नए शेयरों के साथ OFS भी शामिल है. इसका प्राइस बैंड 183-193 रुपये रखा गया है तथा रिटेल निवेशकों को 1200 शेयरों का लॉट लेना होगा.
Logiciel Solutions IPO: भारतीय IPO मार्केट में Logiciel Solutions IPO शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह ठीक-ठाक सब्सक्राइब हो गया है. हालांकि GMP में भारी गिरावट हुई है. अब जब निवेशक इसमें बढ़-चढ़कर दांव लगा रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि GMP क्या इशारा कर रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज इसका GMP कितना है. साथ ही जानेंगे कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है और इसमें दांव लगाने का मौका कब तक मिलने वाला है.
Logiciel Solutions IPO: कब तक मिलेगा दांव लगाने का मौका
39.90 करोड़ रुपये का Logiciel Solutions IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर 2025 को खुला था और 2 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा. इस IPO में 32.70 करोड़ रुपये के 0.17 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.20 करोड़ रुपये के 0.04 करोड़ शेयर बेचेंगे.
Logiciel Solutions IPO: प्राइस बैंड और लिस्टिंग
Logiciel Solutions IPO का प्राइस बैंड 183-193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 600 शेयर हैं. हालांकि रिटेल निवेशकों को 1200 शेयर के लिए दांव लगाना होगा और इसके लिए उन्हें 2,31,600 रुपये की जरूरत पड़ेगी. Logiciel Solutions IPO का अलॉटमेंट 3 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होने वाली है.
Logiciel Solutions IPO: कैसा है GMP का हाल
एक तरफ Logiciel Solutions IPO पहले दिन ही अच्छा-खासा सब्सक्राइब हो गया है, वहीं दूसरी तरफ आज इसके GMP में गिरावट आई है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 0 पर पहुंच गया है. GMP के मुताबिक यह फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. वहीं गुरुवार को इसका GMP 40 रुपये था और रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 24,000 रुपये मुनाफे का संकेत दे रहा था. गुरुवार को 20.73 फीसीदी का लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिल रहा था.
Logiciel Solutions IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Logiciel Solutions IPO पहले दिन 0.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है, यानी 20,67,600 शेयर के मुकाबले 19,69,200 शेयर की बोली प्राप्त हुई है. इसमें QIB कैटेगरी में 0 गुना, NII कैटेगरी में 0.41 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPO लिस्टिंग होते ही लखपति बनने का चांस! 3 दिन से धूम मचा रहा GMP, पहले ही दिन 57 गुना सब्सक्राइब
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO लिस्टिंग होते ही लखपति बनने का चांस! 3 दिन से धूम मचा रहा GMP, पहले ही दिन 57 गुना सब्सक्राइब
Exato Technologies IPO: शेयर खरीदने की मची लूट, ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP भी ₹75 से ₹116 पहुंचा
Meesho IPO से फाउंडर को 1,84,577% का मुनाफा, GMP अभी से मचा रहा तहलका, आ गया प्राइस बैंड
