बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए Gold और Silver ETF, सोने-चांदी में निवेश होगा आसान, 1-3 दिसंबर के बीच खुलेगा NFO
बंधन म्यूचुअल फंड ने अपने पैसिव इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए Bandhan Gold ETF और Bandhan Silver ETF लॉन्च किए हैं. दोनों स्कीमें सोने और चांदी की घरेलू कीमतों को ट्रैक करेंगी और निवेशकों को बिना फिजिकल स्टोरेज की चिंता के कमोडिटी में निवेश का आसान तरीका देंगी. 1 से 3 दिसंबर के बीच NFO खुलेगा और बाद में यूनिट्स स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगी.
कमोडिटी में निवेश करना हमेशा से सोने और चांदी जैसे कीमती धातुओं की वजह से लोकप्रिय रहा है, लेकिन कई निवेशक भौतिक खरीद, स्टोरेज और प्यूरीटी चेक जैसी दिक्कतों से बचना चाहते हैं. ऐसे समय में बंधन म्यूचुअल फंड ने अपने पैसिव इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Bandhan Gold ETF और Bandhan Silver ETF की घोषणा की है. ये दोनों ओपन-एंडेड स्कीमें घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को ट्रैक करेंगी.
1 दिसंबर से खुलेगा NFO, स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग
फंड हाउस के मुताबिक दोनों ETFs का न्यू फंड ऑफर (NFO) 1 दिसंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इसके बाद इनकी यूनिट्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी, जहां निवेशक इन्हें शेयरों की तरह खरीद और बेच सकेंगे. निवेश के लिए सामान्य म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म और ऐप्स का उपयोग किया जा सकेगा.
बंधन AMC ने बताया कि सोना लंबे समय से जियोपॉलिटिकल तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के दौरान एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. इसकी स्थिरता निवेशकों के पोर्टफोलियो को विविधता देने में मदद करती है. वहीं चांदी की मांग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है, खासकर सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में. इससे चांदी न सिर्फ एक कीमती धातु है, बल्कि अब एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल कमोडिटी भी बन गई है.
ETF के जरिए आसान एक्सेस, बिना स्टोरेज और प्यूरीटी की चिंता
दोनों ETFs का लक्ष्य निवेशकों को सोने और चांदी में निवेश का ऐसा विकल्प देना है जिसमें भौतिक धातु संभालने की कोई मुश्किल न हो. फंड हाउस इन धातुओं को रेगुलेटरी गाइडलाइंस के अनुसार होल्ड करेगा और दैनिक आधार पर होल्डिंग्स की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा, जिससे निवेशकों को पारदर्शिता बनी रहे.
यह भी पढ़ें: मनमोहन के बाद अब मोदी का न्यूक्लियर दांव, प्राइवेट प्लेयर के भरोसे ऊर्जा क्रांति का सपना, जानें क्यों बदला रुख
साल 2000 में स्थापित बंधन AMC 3.5 मिलियन से अधिक फोलियो मैनेज करता है और देशभर में 100 से अधिक शहरों में काम करता है. कंपनी के ग्राहक संस्थागत, कॉर्पोरेट, फैमिली ऑफिस और रिटेल निवेशक शामिल हैं.
Latest Stories
FATCA अपडेट नहीं किया तो रुक सकता है SIP निवेश और ट्रांजैक्शन, जानें कैसे पूरा करें अपनी प्रोफाइल
₹2 लाख करोड़ कैश लेकर बैठे हैं म्यूचुअल फंड हाउस, ऑल टाइम हाई पहुंचा मार्केट; जानें अब क्या करेंगे फंड मैनेजर
Parag Parikh Flexi Cap को इन हीरो स्टॉक्स ने बनाया स्टार, जो हैं असली बाजीगर, जानें 10 साल की कुंडली
