सोना 700 रुपये चढ़ा, चांदी ने 4 दिन में 16200 रुपये की लगाई छलांग; जानें क्या है ताजा भाव

वैश्विक बाजारों में तेजी और फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती की उम्मीदों के बीच शुक्रवार को सोने और चांदी में मजबूत तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजार में निवेशकों की बढ़ती खरीद और अंतरराष्ट्रीय संकेतों ने दोनों कीमती धातुओं को मजबूती दी.

चांदी में फिर दिखी तेजी Image Credit: Canva

देश के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोना 700 रुपये उछलकर 1,30,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में मजबूती, निवेशकों की बढ़ती खरीदारी और दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने कीमती धातुओं को मजबूत सपोर्ट दिया है.

सोने में बढ़ी चमक, निवेशकों की खरीद तेज

दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपये की छलांग लगाकर 1,29,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, फेड की संभावित दिसंबर दर कटौती की उम्मीदें और स्थिर अमेरिकी डॉलर सोने को लगातार मजबूती दे रहे हैं. सप्ताह भर सोने के भाव इसी उम्मीद पर टिके रहे, जिससे निवेशकों की रुचि बनी हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ीं और स्पॉट गोल्ड 12.44 डॉलर बढ़कर 4,169.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. मीरा एसेट शेयरखान के कमोडिटी प्रमुख प्रवीन सिंह ने कहा कि फेड अधिकारियों के हालिया नरम संकेतों ने सोने की मांग और बढ़ा दी है.

चांदी की चौथी बार चाल, 3000 रुपये की बड़ी छलांग

सोने के साथ चांदी ने भी तेजी का शानदार सिलसिला जारी रखा. दिल्ली में चांदी की कीमत 3000 रुपये उछलकर 1,71,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. लगातार चार सत्रों में चांदी 16,200 रुपये बढ़ चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 0.77 फीसदी मजबूत होकर 53.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा और सेशन के दौरान 54.31 डॉलर के ऊपरी स्तर को भी छुआ.

ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी के अनुसार चांदी अपने ऑल टाइम हाई (54.49 डॉलर) के बेहद करीब पहुंच चुकी है. गिरती चीनी इन्वेंट्री और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे चीनी निर्यातों ने वैश्विक आपूर्ति पर दबाव बनाया है, जिससे कीमतों को बड़ा सपोर्ट मिला है.

यह भी पढ़ें: मनमोहन के बाद अब मोदी का न्यूक्लियर दांव, प्राइवेट प्लेयर के भरोसे ऊर्जा क्रांति का सपना, जानें क्यों बदला रुख

आगे कैसा दिख रहा बाजार?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर डॉलर कमजोर बना रहा और केंद्रीय बैंकों की खरीद जारी रही, तो सोना जल्द ही USD 4,400 का ऐतिहासिक स्तर छू सकता है. वहीं, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और 10 दिसंबर को होने वाली फेड मीटिंग कमोडिटी बाजारों की अगली दिशा तय करेंगे.