इस साल पूरी हो सकती है India-US Deal, छह दौर की बातचीत खत्म: वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अधिकतर विवाद सुलझ गए हैं, और दोनों देशों के इस साल के अंत तक समझौता करने की उम्मीद है. अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ के बीच यह वार्ता अहम मानी जा रही है.
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील वार्ताओं में अब तेजी से प्रगति हो रही है. वैश्विक व्यापार माहौल भले ही तनावपूर्ण हो, लेकिन दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय विवादों को हल करने की दिशा में बेहतरीन बढ़त दिखाई है. वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के अनुसार, अधिकतर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और वर्ष के अंत तक दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की पूरी संभावना है.
ज्यादातर विवाद सुलझे, समझौता बस घोषणा से दूर
राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों में कई दौर की बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने प्रमुख विवादों को हल कर लिया है और अब सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. वाणिज्य सचिव का कहना है कि भारत पूरी तरह आशावादी है कि यह ट्रेड डील इसी वर्ष फाइनल हो जाएगी.
यह टिप्पणी उस समय आई है जब अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50% आयात शुल्क लगा दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार और अधिक अनिश्चित हो गया है. ऐसे में भारत–अमेरिका के बीच यह व्यापार समझौता दोनों देशों के कारोबारी माहौल में स्थिरता ला सकता है. अभी तक दोनों देशों के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है और लक्ष्य है कि पहला चरण इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाए.
यह भी पढ़ें: भारत पर US टैरिफ के 100 दिन: बेदम बिजनेस से निर्यात लड़खड़ाया, छंटनी की तलवार, लेकिन तूफान में बच गए ये धंधे
भारत 50 देशों से कर रहा है FTA पर बातचीत
इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत इस समय करीब 50 देशों और समूहों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत कर रहा है. ऐसे में अमेरिका के साथ ट्रेड डील भारत की व्यापक व्यापार नीति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.
Latest Stories
इंडियन नेवी की बढ़ेगी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्षमता, अमेरिका के साथ हुआ 7995 करोड़ का करार
रुपये की कमजोरी पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 4 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी, अब इतना हुआ
भारत का राजकोषीय घाटा सात महीने में 52% के पार, टैक्स कलेक्शन और RBI डिविडेंड से अब बढ़ी उम्मीदें
