इंडियन नेवी की बढ़ेगी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्षमता, अमेरिका के साथ हुआ 7995 करोड़ का करार
Navy MH 60R helicopter Fleet: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के MH60R हेलीकॉप्टरों के बेड़े को फॉलो ऑन सपोर्ट और फॉलो ऑन सप्लाई सपोर्ट के जरिए पांच साल के लिए लगभग 7,995 करोड़ रुपये की मदद देने के लिए अमेरिका सरकार के साथ लेटर्स ऑफ ऑफर एंड एक्सेप्टेंस (LOAs) पर साइन किए हैं.
Navy MH 60R helicopter Fleet: भारत ने इंडियन नेवी के MH60R हेलीकॉप्टरों के बेड़े को पांच साल तक लगातार सपोर्ट देने के लिए अमेरिका के साथ लेटर्स ऑफ ऑफर एंड एक्सेप्टेंस (LOAs) पर साइन किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 7,995 करोड़ रुपये है.मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के MH60R हेलीकॉप्टरों के बेड़े को फॉलो ऑन सपोर्ट और फॉलो ऑन सप्लाई सपोर्ट के जरिए पांच साल के लिए लगभग 7,995 करोड़ रुपये की मदद देने के लिए अमेरिका सरकार के साथ लेटर्स ऑफ ऑफर एंड एक्सेप्टेंस (LOAs) पर साइन किए हैं.’
फॉरेन मिलिट्री सेल्स प्रोग्राम
US के फॉरेन मिलिट्री सेल्स प्रोग्राम के तहत LOAs पर साइन किए गए, यह काम नई दिल्ली में डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ. बयान में बताया गया कि सस्टेनमेंट सपोर्ट एक बड़ा पैकेज है, जिसमें स्पेयर पार्ट्स, सपोर्ट इक्विपमेंट, प्रोडक्ट सपोर्ट, ट्रेनिंग और टेक्निकल सपोर्ट, कंपोनेंट्स की रिपेयर और रीप्लेनिशमेंट और भारत में ‘इंटरमीडिएट’ लेवल के कंपोनेंट रिपेयर और पीरियोडिक मेंटेनेंस इंस्पेक्शन फैसिलिटीज बनाना शामिल है.
आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिलेगा बढ़ावा
सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन को बढ़ावा देने के लिए, इन सुविधाओं का स्वदेशी विकास लंबे समय में क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेगा और अमेरिकी सरकार पर निर्भरता कम करेगा. इस कदम से MSMEs और दूसरी भारतीय फर्मों के माध्यम से स्वदेशी प्रोडक्ट और सेवाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
एंटी-सबमरीन वॉरफेयर
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस सस्टेनमेंट सपोर्ट से हर मौसम में काम करने में सक्षम MH60R हेलीकॉप्टरों की ऑपरेशनल उपलब्धता और मेंटेनेंस में काफी सुधार होगा. इनमें एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्षमता भी है, जो US सरकार से मिली है। इसके अलावा, साइन किए गए सपोर्ट से ये हेलीकॉप्टर अलग-अलग जगहों के साथ-साथ जहाजों से भी ऑपरेशन कर पाएंगे, जिससे उनके सभी मुख्य और दूसरे मिशन/भूमिकाओं के दौरान सबसे अच्छा परफॉर्मेंस सुनिश्चित होगा.’
Latest Stories
इस साल पूरी हो सकती है India-US Deal, छह दौर की बातचीत खत्म: वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल
रुपये की कमजोरी पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 4 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी, अब इतना हुआ
भारत का राजकोषीय घाटा सात महीने में 52% के पार, टैक्स कलेक्शन और RBI डिविडेंड से अब बढ़ी उम्मीदें
