30 जुलाई से खुलेगा इस इंजीनियरिंग कंपनी का 650 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा ₹40

प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग सॉल्‍यूशन मुहैया करने वाली कंपनी M&B Engineering IPO 30 जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय कर दिया है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका जीएमपी मुनाफे का इशारा कर रहा है, तो क्‍या है कंपनी का काम, आईपीओ में कितने शेयरों की है पेशकश, देखें डिटेल.

आईपीओ Image Credit: FreePik

M&B Engineering IPO: इंजीनियरिंग कंपनी M&B Engineering Limited अपने 650 करोड़ रुपये के IPO के साथ 30 जुलाई को शेयर बाजार में दस्‍तक देगी. कंपनी के आईपीओ को 1 अगस्त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. इस आईपीओ में नए शेयरों और ओएफएस दोनों की पेशकश होगी. अनलिस्‍टेड मार्केट में यह आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिससे मुनाफे की उम्‍मीद है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

IPO से जुड़ी खास बातें

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. IPO में 275 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 375 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा. लॉट साइज 38 शेयरों का है, यानी रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 13,908 रुपये होगा.

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्‍सा?

IPO का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए 20 मिलियन रुपये तक के शेयर आरक्षित हैं, जिन्हें 36 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी.

कब होगी लिस्टिंग?

एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 29 जुलाई को होगा. शेयरों का आवंटन 4 अगस्त को तय होगा, रिफंड 5 अगस्त को शुरू होंगे, और उसी दिन डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट होंगे. यह IPO 6 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

बुक लीड मैनेजर

Equirus Capital और DAM Capital Advisors इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

PEB और रूफिंग में दबदबा

M&B Engineering भारत में प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी की PEB के लिए 1,03,800 MTPA और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग के लिए 18,00,000 वर्ग मीटर की वार्षिक उत्पादन क्षमता है. यह कंपनी अपने मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी दक्षता के साथ देश के निर्माण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.