40% टूटा इस IPO का GMP, फिर भी मुनाफे का संकेत, 24 अक्टूबर को लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टोन माइनिंग कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. इस आईपीओ को 87.89 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें एनआईआई कैटेगरी 166.19 गुना और रिटेल कैटेगरी 22.17 गुना सब्सक्राइब हुई. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों का मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) भी दमदार है.

Midwest IPO Listing Image Credit: Canva/ Money9

Midwest IPO Listing: स्टोन माइनिंग और प्रोसेसिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Midwest के IPO को निवेशकों से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. मिडवेस्ट लिमिटेड के आईपीओ का शेयर आवंटन सोमवार 20 अक्टूबर को फाइनल हो चुका है. आईपीओ को 87.89 गुना सब्सक्राइब किया गया है. बीएसई डेटा के अनुसार 27,39,83,920 शेयरों पर बोली लगी जबकि 31,17,460 शेयर ऑफर किए गए थे.

ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी मजबूत स्थिति में जिससे निवेशकों का मनोबल और हाई है. मिडवेस्ट आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण था. फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ रुपये जुटाए गए. प्रमोटर्स गुंटका रविंद्र रेड्डी और कोल्लारेड्डी राम रघव रेड्डी ने 201 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल किया. शुक्रवार 24 अक्टूबर को इसके शेयर NSE-BSE पर लिस्ट होंगे.

किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब?

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 166.19 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 22.17 गुना बोली लगी. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए हिस्सा 136.76 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Midwest IPO: कैसा है GMP का हाल?

21 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 105 रुपये है. यानी इसमें लगभग 10 फीसदी की तेजी है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर कंपनी के शेयर 1065 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हर निवेशक को 1 लॉट पर 1470 रुपये का लिस्टिंग गेन हो सकता है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है. 15 अक्टूबर को इसका जीएमपी 175.5 रुपये था जो इसका ऑल टाइम हाई है. इसके बाद इसमें 40 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: SEBI ने 7 नए IPO को दी हरी झंडी, ज्वैलरी से लेकर सोलर सेक्टर तक की कंपनियां शामिल; देखें पूरी लिस्ट

NSE पर IPO आवंटन कैसे करें?

BSE पर IPO आवंटन कैसे करें?

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.