Nisus Finance Services का IPO 4 दिसंबर को खुलेगा, 114 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें प्राइस बैंड

निसस फाइनेंस सर्विसेज ने आईपीओ की घोषणा की है, जो दिसंबर 4 से खुलेगा. कंपनी प्रमुख फाइनेंशियल हब में निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के साथ 114 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.

Nisus Finance Services Co Ltd बाजार में अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है. कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह 4 दिसंबर से अपने IPO के जरिए 114 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही है. यह इश्यू 6 दिसंबर को बंद होगा जबकि एंकर बुक बोली 3 दिसंबर को खुलेगी.

आईपीओ की डिटेल्स

निसस फाइनेंस का आईपीओ 63.46 लाख इक्विटी शेयरों का होगा जिसमें से 56.45 लाख शेयर नए इश्यू के तहत जारी होंगे और 7 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में पेश किए जाएंगे. शेयर का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का कुल साइज 114.24 करोड़ रुपये आंका गया है. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.

फंड का इस्तेमाल

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल फंड सेटअप बढ़ाने, अतिरिक्त लाइसेंस प्राप्त करने और IFSC-गिफ्ट सिटी, DIFC-दुबई और FSC-मॉरीशस जैसे प्रमुख वित्तीय केंद्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी फंडरेजिंग कॉस्ट और प्लेसमेंट फीस कवर करेगी, अपनी सहयोगी कंपनी निसस फिनकॉर्प में निवेश करेगी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें: Indigo की Black Friday Sale शुरू, मात्र 1199 में बुक करें अपनी फ्लाइट

कंपनी का प्रोफाइल

निसस फाइनेंस सर्विसेज रियल एस्टेट फाइनेंसिंग और कैपिटल मार्केट्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी को “निसस फाइनेंस ग्रुप” या “NiFCO” के नाम से भी जाना जाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 42.13 करोड़ रुपये का राजस्व और 22.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया. कंपनी के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 1,012 करोड़ रुपये थी.

आईपीओ का प्रबंधन बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा किया जा रहा है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.