Indigo की Black Friday Sale शुरू, मात्र 1199 में बुक करें अपनी फ्लाइट
ब्लैक फ्राइडे सेल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर खास छूट दी जा रही है. एयर इंडिया और इंडिगो जैसे एयरलाइंस के ऑफर्स से यात्री अपनी यात्रा को बजट में प्लान कर सकते हैं.
Black Friday Sale की शुरुआत ने भारतीय यात्रियों के लिए एक बेहतरीन मौका पेश किया है. इस सेल में Air India और IndiGo जैसी एयरलाइंस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर आकर्षक छूट के साथ-साथ कई अतिरिक्त फायदा दे रही हैं.
एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर
एयर इंडिया की ब्लैक फ्राइडे सेल 29 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर, 2024 की रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान घरेलू उड़ानों पर 20% और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 12% तक की छूट मिलेगी. यह ऑफर जून 30, 2025 तक की यात्रा पर लागू है जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया और भारत-नॉर्थ अमेरिका रूट्स पर 30 अक्टूबर, 2025 तक यात्रा की जा सकती है.
बुकिंग केवल एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ही की जा सकती है. यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी.
खास ऑफर्स
- घरेलू उड़ानों पर 399 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 999 रुपये तक की सुविधा शुल्क माफी.
- UPI और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 400 रुपये (डोमेस्टिक) और 1,200 रुपये (इंटरनेशनल) तक की अतिरिक्त छूट.
- ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 3,000 रुपये तक का लाभ.
- छात्रों को 25% और वरिष्ठ नागरिकों को 50% तक की विशेष छूट.
इंडिगो के शानदार ऑफर्स
इंडिगो की ब्लैक फ्राइडे सेल में घरेलू उड़ानों के लिए किराए की शुरुआत 1,199 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए 5,199 रुपये से हो रही है. यह सेल 1 जनवरी से 31 मार्च, 2025 के बीच की यात्रा के लिए लागू है.
अतिरिक्त लाभ:
- बैगेज पर 15% तक की छूट.
- FastForward सेवा पर 50% तक की छूट.
- रुपये99 में पसंदीदा सीट बुक करने का विकल्प.
यात्रा के इन खास ऑफर्स का फायदा उठाने का यह सुनहरा मौका है. अगर आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें, क्योंकि समय सीमित है.
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
