भारत का सबसे बड़ा फंड हाउस ‘SBI Mutual Fund’ बाजार में उतारेगा अपना IPO, जानें कितना बड़ा होगा इश्यू

SBI Funds Management 2026 की पहली छमाही में करीब एक बिलियन से अधिक का IPO लाने पर विचार कर रही है. कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. SBI और Amundi मिलकर करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं, जिससे भारत के IPO बाजार में और तेजी आ सकती है.

एसबीआई म्यूचुअल फंड Image Credit: @GettyImages

SBI Mutual Fund IPO: भारत में तेजी से बढ़ती लिस्टिंग गतिविधियों के बीच देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Funds Management Ltd. अब बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी 2026 की पहली छमाही में 1.2 बिलियन डॉलर तक का IPO लाने पर विचार कर रही है. इससे न सिर्फ घरेलू म्यूचुअल फंड बिजनेस में हलचल बढ़ेगी, बल्कि यह भारत के अब तक के सबसे चर्चित फाइनेंशियल सेक्टर IPOs में शामिल हो सकता है.

$12 बिलियन वैल्यूएशन की चर्चा

ब्लूमबर्ग ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि, मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, कंपनी आने वाले हफ्तों में इन्वेस्टमेंट बैंकों से इस IPO पर काम करने के लिए पिच लेने की तैयारी कर रही है. शुरुआती अनुमान बताते हैं कि SBI Funds का वैल्यूएशन करीब 12 बिलियन डॉलर तक जा सकता है. हालांकि बातचीत अभी जारी है और अंतिम फैसलों में बदलाव संभव है.

SBI Funds वर्तमान में State Bank of India और Amundi SA के संयुक्त स्वामित्व में है. दोनों मिलकर अपनी लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी इसी IPO के माध्यम से बेचने की योजना बना रहे हैं.

भारत IPO बाजार में तेजी

भारत 2025 में दुनिया के सबसे सक्रिय IPO बाजारों में रहा है, जहां कुल $18 बिलियन की धनराशि जुटाई जा चुकी है. Tata Capital के 1.7 बिलियन डॉलर IPO के बाद SBI Funds का कदम बाजार में और उत्साह ला सकता है.

क्या करती है कंपनी?

SBI Mutual Fund की शुरुआत 29 जून 1987 को हुई थी और तब से यह भारत के अग्रणी फंड हाउसों में गिना जाता है. कंपनी फिलहाल कुल 139 स्कीमें संचालित करती है, जिनमें 39 इक्विटी फंड, 77 डेट स्कीमें, 12 हाइब्रिड फंड और अन्य कैटेगरी में ETFs, इंडेक्स फंड और गोल्ड फंड शामिल हैं. शेयरहोल्डिंग की बात करें तो SBI की कंपनी में 63% हिस्सेदारी है, जबकि Amundi Asset Management की 37% हिस्सेदारी है, जो इसे एक संयुक्त संरचना वाला फंड हाउस बनाती है.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की स्पॉन्सर कंपनी लाई IPO, PM Suryaghar को करती है सोलर सप्लाई, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

SBI Mutual Fund भारत में Contra Fund लाने वाला पहला फंड हाउस रहा है और उसने देश का पहला ESG Fund भी शुरू किया, जो पर्यावरण, सामाजिक मुद्दों और गवर्नेंस आधारित निवेश पर केंद्रित था. वर्ष 2015 में इस फंड हाउस ने तब खास पहचान बनाई जब Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने SBIMF के Sensex ETF में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसे भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

PhysicsWallah IPO आखिरी दिन तक 1.81 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में जोरदार गिरावट; जानें कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत

Tenneco Clean Air IPO को धमाकेदार रिस्पॉन्स! बोली 3 गुना के करीब, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

मुंबई इंडियंस की स्पॉन्सर कंपनी लाई IPO, PM Suryaghar को करती है सोलर सप्लाई, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

क्या प्रयागराज के अलख पांडे बदल देंगे इतिहास? मार्केट ने एड टेक कंपनियों को दिया है झटका, अब PhysicsWallah पर नजर

आज से खुल रहा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO, GMP जीरो, पैसा लगाने से पहले जान लें कंपनी कितनी दमदार

Online परीक्षा कराने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, सिंगापुर से USA तक फैला है बिजनेस, जानें पूरी डिटेल्स