Tenneco Clean Air IPO को धमाकेदार रिस्पॉन्स! बोली 3 गुना के करीब, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें
Tenneco Clean Air India के IPO को दूसरे दिन निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और सब्सक्रिप्शन तेजी से बढ़ा. इश्यू में बड़ी कैटेगरी की दिलचस्पी देखने को मिली, जबकि बाजार में इसके अनुमानित लिस्टिंग रुझानों को लेकर भी चर्चा तेज है. निवेशक अब अंतिम दिन के रुझान पर नजर लगाए हुए हैं.
Tenneco IPO subscription: भारतीय शेयर बाजार में चल रही लिस्टिंग की रफ्तार के बीच Tenneco Clean Air India Ltd का IPO निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. अमेरिकी समूह Tenneco Group की इस भारतीय यूनिट के शेयरों को दूसरी ही दिन जोरदार प्रतिक्रिया मिली और इश्यू को लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों की रुचि मजबूत है और इश्यू की ओर रिटेल से लेकर बड़े संस्थागत निवेशक तक आकर्षित हुए हैं. कंपनी का आईपीओ 12 नवंबर को खुला और 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा.
किसने, कितना किया सब्सक्राइब
NSE के अनुसार, गुरुवार तक IPO को 19.52 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 6.66 करोड़ शेयर उपलब्ध थे. इस तरह यह इश्यू 2.93 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- NII यानी बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी सबसे सक्रिय रही, जिसमें मांग 7.18 गुना तक पहुंच गई.
- QIBs ने इश्यू को 2.34 गुना सब्सक्राइब किया.
- रिटेल निवेशकों की रुचि भी जारी रही और यह हिस्सा 1.44 गुना भरा.
- पहले दिन यानी बुधवार को इश्यू को सिर्फ 42% सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन दूसरे दिन मांग अचानक बढ़ गई.
- ऐंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए, पूरा इश्यू OFS
कंपनी ने मंगलवार को 1,080 करोड़ रुपये ऐंकर निवेशकों से जुटाए थे. जून में दायर ड्राफ्ट दस्तावेजों के अनुसार, Tenneco Clean Air India ने अपने IPO का आकार ₹3,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹3,600 करोड़ कर दिया है.
यह IPO पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, यानी इश्यू से आने वाली सारी राशि Tenneco Mauritius Holdings Ltd को जाएगी. कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा. दस्तावेजों के अनुसार, इस IPO का मुख्य उद्देश्य केवल लिस्टिंग का लाभ प्राप्त करना है.
कंपनी का व्यवसाय और लिस्टिंग डेट, GMP
Tenneco Clean Air India देश की उन प्रमुख कंपनियों में शामिल है जो क्लीन-एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन से जुड़ी हाई-टेक इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस तैयार करती हैं. ये उत्पाद न सिर्फ भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिए जाते हैं, बल्कि निर्यात बाजार के लिए भी बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Tenneco Clean Air India IPO के GMP में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म Geojit ने कहा लगाओ पैसा
कंपनी के शेयर 19 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. Tenneco Clean Air IPO का ताजा GMP 78 रुपये है. 397 रुपय के प्राइस बैंड के हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 475 रुपये हो सकता है. यानी प्रति शेयर लगभग 19.65 फीसदी का संभावित लाभ दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.