कपड़ों का कलर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 63.50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; निवेश से पहले देखें डिटेल

श्लोका डाइज का आईपीओ 30 सितंबर 2025 को खुलेगा और 9 अक्टूबर 2025 को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा. श्लोका डाइज कपड़ा उद्योग के लिए रिएक्टिव डाइज (Reactive Dyes) बनाती है. यह कंपनी 9 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी और इसका नाम श्लोका डाइज प्राइवेट लिमिटेड है. यह कंपनी कई तरह के रंग बनाती है.

आईपीओ Image Credit: Getty image

Shloka Dyes IPO: Shlokka Dyes का IPO 30 सितंबर 2025 को खुलेगा. यह एक SME IPO है. कंपनी इस IPO के जरिए 63.50 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस IPO का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय की गई है और इसमें कम से कम 2400 शेयर खरीदने होंगे. अभी श्लोका डाइज आईपीओ का जीएमपी शुरू नहीं हुआ है. ग्रे मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही, इसलिए प्रीमियम उपलब्ध नहीं है. जैसे ही आईपीओ आगे बढ़ेगा, जीएमपी की अपडेट्स आएंगी.

IPO की महत्वपूर्ण डेट

श्लोका डाइज का आईपीओ 30 सितंबर 2025 को खुलेगा और 9 अक्टूबर 2025 को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा. कंपनी कपड़ा उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले रंग बनाती है और इसके अनुभवी प्रमोटर इसकी ताकत हैं. जीएमपी की जानकारी के लिए अपडेट्स का इंतजार करें.

कंपनी के बारे में

श्लोका डाइज कपड़ा उद्योग के लिए रिएक्टिव डाइज (Reactive Dyes) बनाती है. यह कंपनी 9 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी और इसका नाम श्लोका डाइज प्राइवेट लिमिटेड है. यह कंपनी कई तरह के रंग बनाती है, जैसे डायरेक्ट डाइज, बेसिक डाइज, वैट डाइज, डिजिटल प्रिंटिंग डाइज और पेपर डाइज. इनमें रिएक्टिव डाइज सबसे खास हैं, जो काले, नीले, लाल, नारंगी और पीले जैसे कई रंगों और उनके विभिन्न शेड्स में उपलब्ध हैं.

सोर्स: Chittorgarh

यह भी पढ़ें: रफ्तार भरते डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी कंपनी IPO लाने को तैयार, ₹4100 करोड़ का इश्यू; सेक्टर में FIIs दिखा रहे दिलचस्पी

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्टूबर को देगा दस्तक, कंपनी ने किया ऐलान; जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका

LG Electronics ने IPO खुलने से पहले ही मचाई धूम, लगातार 4 दिन से चढ़ रहा GMP; जानें कितना हो सकता है मुनाफा

सब्सक्रिप्शन से पहले रॉकेट हुआ इस फर्मा कंपनी का GMP, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में है कारोबार; जानें लिस्टिंग गेन

HyFun Foods कर रही है IPO की तैयारी, FY26 में 1500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट; विदेशों तक फैला है कारोबार

Tata Capital IPO में आप भी लगा रहे दांव? सब्सक्राइब करने से पहले कंपनी के ग्रोथ, स्ट्रेंथ और रिस्क पर जरूर डालें नजर; GMP गिरा

रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार भारतीय IPO मार्केट, अक्टूबर में 5 अरब डॉलर के डील की उम्मीद; कतार में TATA और LG जैसी कंपनियां