रफ्तार भरते डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी कंपनी IPO लाने को तैयार, ₹4100 करोड़ का इश्यू; सेक्टर में FIIs दिखा रहे दिलचस्पी
भारत में डेटा की दुनिया तेजी से बदल रही है और इसका असर अब शेयर बाजार तक पहुंचने वाला है. एक ऐसी कंपनी, जो पिछले दो दशकों से डिजिटल बुनियाद खड़ी कर रही है, अब बड़ा कदम उठाने जा रही है. निवेशकों के लिए ये खबर बेहद खास साबित हो सकती है.
भारत में डेटा सेंटर बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है और अब इसी क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी कंपनी घरेलू शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है. सिफाई टेक्नोलॉजीज की यूनिट Sify Infinit Spaces Ltd करीब 500 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4100 करोड़) का आईपीओ लाने जा रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले दो हफ्तों में इस आईपीओ के लिए फाइलिंग कर सकती है. अगर यह प्रक्रिया पूरी होती है तो सिफाई इन्फिनिट भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली डेटा सेंटर कंपनी बन जाएगी.
भारत में डेटा सेंटर की बढ़ती मांग
कंपनी की यह पूंजी जुटाने की कवायद ऐसे समय में हो रही है जब भारत में डेटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है. रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार अगले तीन साल में भारत में डेटा सेंटर की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. इस विस्तार के लिए लगभग ₹90,000 करोड़ (10.1 बिलियन डॉलर) के निवेश की जरूरत होगी. डिजिटल खपत में बढ़ोतरी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्वीकार्यता और डाटा लोकलाइजेशन के नियम इस ग्रोथ के प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं.
आईपीओ का स्ट्रक्चर और मैनेजमेंट
आईपीओ में नए शेयरों के साथ-साथ कुछ मौजूदा शेयर भी शामिल होंगे. इसकी अंतिम संरचना पर अभी चर्चा चल रही है. इस ऑफरिंग को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन चेज, सिटिक सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को बतौर बुक रनर चुना गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
भारतीय डेटा सेंटर बाजार में जापान की NTT Inc, Temasek समर्थित STT Global Data Centres और Carlyle Group की Nxtra Data Ltd जैसी कंपनियां भी सक्रिय हैं. मजबूत ग्रोथ संभावनाओं की वजह से इस क्षेत्र में लगातार विदेशी निवेश आकर्षित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: LG E. IPO के लिए कर लिया पैसा तैयार? दांव लगाने से पहले देखें सेक्टर में कौन है सरताज, किससे मिलेगी इसे सीधी टक्कर?
सिफाई इन्फिनिट की मौजूदगी
साल 2000 में स्थापित और कोटक प्राइवेट इक्विटी ग्रुप के समर्थन वाली सिफाई इन्फिनिट फिलहाल भारत में 14 डेटा सेंटर साइट्स का संचालन करती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के ग्राहकों को सेवाएं देती है और इस तेजी से विस्तार करते सेक्टर में एक अहम स्थानीय खिलाड़ी मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.