टूट गया इस IPO का GMP! लेकिन रिटेल निवेशकों का भरोसा नहीं हुआ कम; 2 दिनों में किया 13X सब्सक्राइब

सितंबर के पहले हफ्ते में प्राइमरी बाजार में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच एक IPO ने निवेशकों का ध्यान खींचा. दो दिनों में इश्यू को 7.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जिसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा भागीदारी दिखाई है. हालांकि, GMP में गिरावट देखने को मिली है जिससे निवेशकों की नजर अब लिस्टिंग गेन पर टिकी हुई है. इश्यू के बारे में जानें विस्तार से.

जीएमपी गिरा लेकिन सब्सक्रिप्शन चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Snehaa Organics IPO GMP Falls: सितंबर महीने का पहला सप्ताह प्राइमरी बाजार में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए काफी दमदार साबित होने वाला है. मौजूदा समय में कुल 5 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. वहीं, इस सप्ताह में कुल 6 कंपनियां अपने इश्यू के साथ प्राइमरी बाजार में एंट्री को तैयार खड़े हैं. ये सभी इश्यू मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट की है. लेकिन इस खबर में हम आपको पहले से खुले एक इश्यू की जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम Snehaa Organics है.

आईपीओ को खुले दो दिन हो चुके हैं, इन दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इश्यू के GMP में बड़ी गिरावट दिखी है. आइए विस्तार से सभी आंकड़ों को पेश करते हैं.

कितनी लगी बोलियां?

IPO की एंट्री प्राइमरी मार्केट में शुक्रवार, 29 अगस्त को हुई थी. दो दिनों की छुट्टी के बाद आज इश्यू का दूसरा दिन था. इन दो दिनों में आईपीओ को कुल 7.79  गुना सब्सक्राइब किया गया. इन बोलियों में सबसे आगे रिटेल निवेशक रहे. रिटेल निवेशकों ने इश्यू को कुल 13.37 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, NII और QIB की ओर से क्रमश: 2.91 गुना और 1.02 गुना बोली लगाई गई. इश्यू को बंद होने में अभी एक दिन का समय है, उम्मीद है कि आखिरी दिन इसे और भी सब्सक्रिप्शन मिले.

टूट कर कहां पहुंचा GMP?

इन्वेस्टरगेन की रिपोर्ट के मुताबिक जो 1 सितंबर की शाम 6 बजे अपडेट हुआ, ग्रे मार्केट पर इश्यू 20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इस आईपीओ की लिस्टिंग 16.39 फीसदी के गेन के साथ 142 रुपये पर हो सकती है. एक दिन पहले यानी रविवार, 31 अगस्त को इश्यू की लिस्टिंग के संकेत 35 रुपये पर गेन पर थे. यानी पुराने आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 35 रुपये के गेन के साथ हो रही थी. मौजूदा ग्रे मार्केट के संकेतों के मुताबिक, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 20000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

IPO की जानकारी

Snehaa Organics अपना SME IPO ला रही है, जो 29 अगस्त को खुलेगा और 2 सितंबर को बंद होगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी 32.68 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसमें से 1.63 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखे गए हैं, यानी आम निवेशकों के लिए नेट इश्यू साइज 31.05 करोड़ रुपये होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी ने इसके लिए 115 रुपये से 122 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में कुल 1000 शेयर होंगे. हालांकि, निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट (2000 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी. यानी न्यूनतम निवेश की राशि 2,30,000 रुपये होगी.

क्या है अहम तारीखें?

इश्यू मंगलवार, 2 सितंबर तक खुला हुआ है. वहीं, आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 3 सितंबर को हो सकता है. वहीं, सेकेंडरी मार्केट (NSE SME) में आईपीओ की लिस्टिंग 5 सितंबर को होने की संभावना है. इससे इतर, कंपनी ने 10 रुपये प्रति इक्विटी का फेस वैल्यू निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- बचा कर रखें पैसा! Jio से Groww और Tata Capital तक, ये 5 मेगा IPO हैं एंट्री को तैयार; निवेश का सुनहरा मौका

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.