प्राइवेट मोमेंट को खास बनाने वाली कंपनी का IPO बन सकता है जैकपॉट, लिस्टिंग से पहले ही GMP ₹85 से सीधे ₹89 पहुंचा
कंडोम बनाने वाली कंपनी Anondita Medicare के शेयर 1 सितंबर को बाजार में लिस्ट होंगे. सब्सक्रिप्शन में निवेशकों से बेहतर रिस्पांस हासिल करने वाली इस कंपनी की लिस्टिंग पर सबकी नजर है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP तगड़े मुनाफे का संकेत दे रहा है.
Anondita Medicare IPO: SME सेक्टर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दौरान लोगों का दिल जीतने के बाद अब मार्केट में अपनी सॉलिड एंट्री को तैयार है. 1 सितंबर यानी आज इसकी लिस्टिंग होगी. अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP पहले से ही तबाही मचा रहा है, वहीं लिस्टिंग से ठीक पहले इसके GMP में और उछाल आया, जिससे ये निवेशकों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. इस आईपीओ में दांव लगाने वालों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है.
22 अगस्त से 26 अगस्त तक खुले इस IPO को कुल 300.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 286.20 गुना, QIB कैटेगरी 153.03 गुना और NII यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की कैटेगरी में रिकॉर्ड 531.82 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. इस SME IPO के जरिए कंपनी ने ₹69.50 करोड़ जुटाए हैं. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू था जिसमें कुल 47.93 लाख शेयर ऑफर किए गए थे.
GMP क्या कहता है?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Anondita Medicare IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 31 अगस्त 2025 रात 11:33 बजे तक ₹89 दर्ज किया गया है. वहीं 30 अगस्त का इसका GMP 85 रुपये था. यानी लिस्टिंग से ठीक पहले इसमें 4 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लिहाजा ये अपने प्राइस बैंड ₹145 के मुकाबले ₹234 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर करीब 61.38% का शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
कौन हैं लीड मैनेजर?
इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd. है और रजिस्ट्रार Maashitla Securities Pvt Ltd. हैं.
यह भी पढ़ें: ₹35000 का लिस्टिंग गेन! इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, अब GMP भी बढ़कर हुआ इतना; जानें इश्यू डिटेल
क्या काम करती है कंपनी?
यूपी की कंपनी Anondita Medicare कंडोम बनाती है. ये कोबरा ब्रांड के तहत कंडोम्स का प्रोडक्शन करती है. यानी ये लोगों के प्राइवेट माेमेंट का खास बनाती है. कंपनी का फोकस अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने पर है. इसीलिए आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी शीनरी में निवेश करने पर करेगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.