बचा कर रखें पैसा! Jio से Groww और Tata Capital तक, ये 5 मेगा IPO हैं एंट्री को तैयार; निवेश का सुनहरा मौका

साल 2025-26 भारत के IPO मार्केट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. अब तक 50 आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं और आने वाले महीनों में Reliance Jio, Tata Capital, LG Electronics India, Lenskart और Groww जैसे बड़े इश्यू निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर पेश करेंगे. देखें क्या है अनुमानित इश्यू साइज.

अपकमिंग मेगा आईपीओ Image Credit: @Canva/Money9live

Upcoming Mega IPOs List: भारत का आईपीओ (Initial Public Offering) मार्केट इस समय बेहद एक्टिव है. साल 2025 में अब तक कुल 50 आईपीओ प्राइमरी मार्केट में एंट्री कर चुके हैं और आने वाले समय में पहले से लाइनअप्स कंपनियों को देखकर ये कहा जा सकता है कि यह रफ्तार अभी थमेगी नहीं. आने वाले महीनों में और 2026 की पहली छमाही तक निवेशकों के सामने कई बड़े और हाई-प्रोफाइल आईपीओ आने वाले हैं. इसमें Tata Capital, Reliance Jio, LG Electronics India, Lenskart और Groww जैसे नाम सबसे आगे हैं. इन बड़े आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्सुकता है.

IPO मार्केट की मौजूदा स्थिति

अब तक साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ HDB Financial Services का रहा है, जिसका आकार 12,500 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहने वाला नहीं है क्योंकि Tata Capital का प्रस्तावित आईपीओ 17,200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. इतना ही नहीं, जब Reliance Jio का आईपीओ आएगा, तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू हो सकता है और Hyundai Motor India के 27,870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकता है.

Tata Capital IPO

टाटा समूह की वित्तीय सेवाओं वाली कंपनी Tata Capital अपना आईपीओ सितंबर 2025 के दूसरे हिस्से में लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आईपीओ संभवतः 22 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में लॉन्च होगा. इस इश्यू का कुल आकार लगभग 17,200 करोड़ रुपये होगा. इसमें 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. OFS के तहत टाटा संस अपनी 23 करोड़ हिस्सेदारी और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) अपनी 3.58 करोड़ हिस्सेदारी बेचेगा.

इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी Tier-1 कैपिटल बेस मजबूत करने और भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. दरअसल, RBI ने सितंबर 2022 में Tata Capital को “Upper Layer NBFC” की कैटेगरी में रखा था और नियमानुसार इस कैटेगरी की NBFCs को तीन साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है. यही वजह है कि टाटा कैपिटल का आईपीओ अब अनिवार्य हो गया है.

Reliance Jio IPO

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में कंपनी की AGM में ऐलान किया कि Jio का आईपीओ 2026 की पहली छमाही तक आ सकता है. Jio देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है और इसका आईपीओ भारतीय कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू साबित हो सकता है.

अनुमान है कि कंपनी लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ, तो यह आईपीओ Hyundai Motor India के 27,870 करोड़ रुपये के इश्यू से भी बड़ा होगा. Jio के आईपीओ से न केवल कंपनी को मजबूत कैपिटल मिलेगा, बल्कि विदेशी और घरेलू निवेशकों दोनों के लिए यह एक लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन का शानदार अवसर होगा.

LG Electronics India IPO

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस की दिग्गज कंपनी LG Electronics India भी शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ लगभग 15,000 करोड़ रुपये का होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें लगभग 10.18 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. यह शेयर दक्षिण कोरिया की पेरेंट कंपनी LG Electronics Inc. द्वारा बेचे जाएंगे. इस इश्यू में कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत है. LG India घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करती है और अपने प्रोडक्ट्स को B2C (सीधे ग्राहकों तक) और B2B (कॉरपोरेट और अन्य व्यवसायों तक) बेचती है. अनुमान है कि यह आईपीओ वित्तीय वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही में आ सकता है.

Lenskart IPO

भारत की प्रमुख आईवियर और टेक-ड्रिवेन कंपनी Lenskart ने 28 जुलाई 2025 को अपना DRHP फाइल किया है. कंपनी का इरादा लगभग 2,150 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और करीब 13.22 करोड़ शेयरों के OFS के जरिए पूंजी जुटाने का है. इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर्स Peyush Bansal, Neha Bansal, Sumeet Kapahi और Amit Chaudhary अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे. इसके अलावा SoftBank, Temasek और Kedaara Capital जैसे बड़े निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.

कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए CoCo (Company-Owned Company-Operated) स्टोर्स खोलने, किराए पर स्टोर्स लेने, ब्रांड मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश तथा अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी. 2010 में शुरू हुई लेंसकार्ट ने 2013 में दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला था और आज यह कंपनी भारत और विदेश दोनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों नेटवर्क में मजबूत उपस्थिति बना चुकी है.

Groww IPO

भारत की जानी-मानी ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग और निवेश प्लेटफॉर्म Groww (Billionbrains Garage Ventures) ने भी अपने आईपीओ की तैयारी पूरी कर ली है. SEBI से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी का आईपीओ लगभग USD 700 मिलियन से 1 बिलियन (5,800 से 8,300 करोड़ रुपये) का हो सकता है. इसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपडेटेड पेपर्स पब्लिक रूप से फाइल करने वाली है. Groww ने पिछले कुछ सालों में भारत के रिटेल निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और यह आईपीओ कंपनी की ग्रोथ स्टोरी का अगला बड़ा कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें- ₹35000 का लिस्टिंग गेन! इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, अब GMP भी बढ़कर हुआ इतना; जानें इश्यू डिटेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.