Suraksha Diagnostic IPO : पहले दिन सब्सक्रिप्शन और GMP का हाल, क्या है एक्सपर्ट की राय?
Suraksha Diagnostic IPO के लिए शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन शुरू हो गए. पैथॉलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाएं देने वाली सुरक्षा डायग्नोस्टिक को आईपीओ के जरिये 846 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का स्टॉक 6 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होगा. जानते हैं पहले दिन सब्सक्रिप्शन और जीएमपी का कैसा हाल रहा?
हेल्थ केयर सेक्टर की कंपनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ को 3 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के जरिये 846 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कंपनी ने 1.92 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे हैं. इस पब्लिक इश्यू में कोई भी फ्रेश इश्यू नहीं है. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत रखा गया है. आईपीओ के तहत ऑफर किए गए शेयरों का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपये रखा गया है.
ये प्रमोटर बेच रहे हिस्सा
पूरी तरह ओएफएस आधारित इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इनके अलावा ऑर्बिमेड एशिया, मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल कंपनी भी कंपनी में हिस्सेदारी घटा रहे हैं.
एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाई इतनी रकम
सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से गुरुवार को 253.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 16 एंकर इन्वेस्टर्स को कंपनी ने 57 लाख शेयर अलॉट किए हैं. इस तरह एंकर इन्वेटर्स को 441 रुपये के भाव से शेयर बेचे गए हैं.
पहले दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन
पहले दिन Suraksha Diagnostic IPO 11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा 20 फीसदी सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ. इसके अलावा एनआईआई कैटेगरी में 4 फीसदी सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. क्यूआईबी ने सब्सक्रिप्शन में रुचि नहीं दिखाई है.
कैटेगरी | % में सब्सक्रिप्शन | ऑफर पर रखे शेयर | बिड हुए शेयर | जमा रकम |
---|---|---|---|---|
एंका | 100 | 57,56,797 | 57,56,797 | 253.875 |
क्यूआईबी | 0.00 | 38,37,867 | 0 | 0 |
एनआईआई | 4 | 28,78,400 | 1,21,142 | 5.342 |
रिटेल | 20 | 67,16,266 | 13,66,664 | 60.270 |
कुल | 11 | 1,34,32,533 | 14,87,806 | 65.612 |
GMP का कैसा रहा हाल
Suraksha Diagnostic के शेयर्स को लेकर ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं है. फिलहाल, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स को अपर प्राइस बैंड की संभावित इश्यू प्राइस के हिसाब से शून्य प्रीमियम मिल रहा है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर्स को लिस्टिंग गेन की संभावनाएं कम हैं.
सब्सक्रिप्शन अवॉइड करने की सलाह
कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के आईपीओ को अवॉइड करने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि पूरा इश्यू ओएफएस आधारित है. इसके अलावा कंपनी की वित्तीय हालात भी स्थिर और मजबूत नहीं दिखती है. इसके अलावा शेयर की प्राइस रेंज भी सेक्टर की कई कंपनियों के मुकाबले ऊंची रखी गई है. खासतौर पर आनंद राठी रिसर्च, कैपिटल मार्केट, स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट ने आईपीओ सब्सक्राइब नहीं करने की सलाह दी है.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.