5 वर्षों में 9916% रिटर्न, 1 साल में 564 फीसदी मुनाफा, अब ये मल्टीबैगर स्टॉक कर रहा 10:1 का स्टॉक स्प्लिट
एक नाम जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया अब उसमें होने जा रहा है बड़ा बदलाव. कंपनी ने एक अहम तारीख घोषित की है और फैसले के पीछे की सोच भी साफ है. लेकिन इस खबर से आपके पोर्टफोलियो पर क्या असर पड़ेगा? जानिए पूरी रिपोर्ट, लेकिन पहले पढ़िए ये अहम जानकारी…

Indo Thai Securities stock split record date: शेयर बाजार में तेजी से उभरते नाम इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपने शेयरों का 10:1 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है. यानी अब एक शेयर के 10 भाग होंगे. इसे ऐसे समझें की अगर आपके पास 100 शेयर हैं तो स्प्लिट के बाद वह 1000 हो जाएंगे. इससे शेयर की कीमतें और छोटे निवेशकों की पहुंच दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं उन्हें कंपनी के इस फैसले का लाभ मिलेगा.
क्या है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने 4 जुलाई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर होल्ड कर रहे होंगे, वही स्टॉक स्प्लिट के लाभ के पात्र होंगे. यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लिया है, जिसे 2 जुलाई को हुई शेयरधारकों की मीटिंग में मंजूरी दी गई थी. इसकी पहली जानकारी 30 मई की एक्सचेंज फाइलिंग में सामने आई थी.
इस फैसले से कंपनी का मकसद साफ है, शेयरों की तरलता (liquidity) बढ़ाना और निवेश को और आसान बनाना. जब किसी शेयर का फेस वैल्यू कम होता है, तो उसकी कीमत भी कम दिखती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए उसमें निवेश करना ज्यादा आसान हो जाता है.
शानदार रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक
इंडो थाई सिक्योरिटीज पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. पिछले 1 साल में शेयर ने 564 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में 653% और 3 साल में 835% की तेजी दर्ज की गई. जबकि 5 सालों में इसका रिटर्न 9916 फीसदी तक पहुंच गया है, जो लंबे समय के निवेशकों के लिए एक बेमिसाल उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें: डिविडेंड देने में सबकी ‘बाप’ हैं ये 4 कंपनियां, 5 साल में करा दी 10-15 बार फ्री कमाई, मार्केट का झटका भी बेअसर
शेयर का मौजूदा भाव और मार्केट कैप
10 जुलाई 2025 को कंपनी की मार्केट कैप 2,184.13 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार यानी 11 जुलाई को शेयर BSE पर 1868.05 रुपये पर बंद हुआ, जो उस दिन 1.03 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. इसका 52 हफ्तों का रेंज 241.50 रुपये से लेकर 2,200.20 रुपये तक रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी

गिरते बाजार में भी इन 5 शेयरों ने कराई दमदार कमाई, एक हफ्ते में 50% तक चढ़े शेयर; जानें कौन रहा टॉप गेनर
