सुस्त IPO बाजार में फार्मा कंपनी की एंट्री! ₹2180 करोड़ के इश्यू के लिए DRHP फाइल, बताई पूरी प्लानिंग

प्राइमरी बाजार में सुस्ती के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी Symbiotec Pharmalab ने 2,180 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दाखिल किया है. यह इश्यू फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण होगा, जिससे बाजार में नई हलचल आने की उम्मीद है, जानेें इश्यू के बारे में.

IPO Image Credit: @FreePik

Symbiotec Pharmalab IPO DRHP: प्राइमरी बाजार का हाल पिछले कुछ समय से काफी सुस्त दिखाई पड़ रहा है. मौजूदा समय में मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल एक ही कंपनी है जो लाइन में लगी हुई है. यही कारण है कि निवेशकों में भी आईपीओ को लेकर दिलचस्पी कम हो रही है. ऐसे में एक फार्मा कंपनी ने अपने 2180 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दायर किया है जिससे माहौल कुछ बदल सकता है.

दरअसल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Symbiotec Pharmalab Ltd ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार, 19 दिसंबर को बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 2,180 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिससे उसके विस्तार और वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

क्या है आईपीओ का नेचर?

कंपनी का यह IPO दो हिस्सों में आएगा. इसमें 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, जिसके तहत नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 2,030 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा, जिसमें प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बाजार में बेचेंगे.

कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर Satwani Holdings LLP के साथ-साथ निवेशक Rosewood Investments और India Business Excellence Fund-III अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. फिलहाल Rosewood Investments और India Business Excellence Fund मिलकर कंपनी में 66 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे साफ है कि इस इश्यू में बड़े निवेशकों की भागीदारी देखने को मिलेगी.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होने और ब्याज बोझ कम होने की उम्मीद है.

कंपनी के बारे में

इंदौर स्थित Symbiotec Pharmalab Ltd एक रिसर्च और डेवलपमेंट आधारित फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी की क्षमताएं तीन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और कॉम्प्लेक्स इंजेक्टेबल्स तक फैली हुई हैं, जो इसे अन्य फार्मा कंपनियों से अलग बनाती हैं. Symbiotec को खासतौर पर कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स और स्टेरॉयडल-हार्मोन एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर लीडिंग माना जाता है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल दुनिया भर की कई फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियां करती हैं.

कौन कर रहा फंड को मैनेज?

इस IPO को सफल बनाने के लिए कंपनी ने कई बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों और फाइनेंशियल एडवाइजर्स को नियुक्त किया है. इनमें JM Financial, Motilal Oswal Investment Advisors, Nomura Financial Advisory and Securities (India) Pvt Ltd शामिल हैं, जो इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. फार्मा और API सेक्टर में दोबारा बढ़ती दिलचस्पी के बीच Symbiotec Pharmalab का यह IPO निवेशकों के लिए अहम साबित हो सकता है. अब बाजार की नजरें कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़ों, वैल्यूएशन और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- गुजरात की इस कंपनी के IPO पर SBI सिक्योरिटीज की आई रिपोर्ट, कहा- वैल्यूएशन फेयर; GMP में उछाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories