गुजरात की इस कंपनी के IPO पर SBI सिक्योरिटीज की आई रिपोर्ट, कहा- वैल्यूएशन फेयर; GMP में उछाल

गुजरात की इस कंपनी के IPO को लेकर बाजार में हलचल है. SBI सिक्योरिटीज ने इश्यू को ‘Neutral’ रेटिंग दी है और मौजूदा प्राइस बैंड पर वैल्यूएशन को संतुलित बताया है. वहीं GMP करीब 6 फीसदी पर बना हुआ है, जिससे लिस्टिंग पर सीमित मुनाफे के संकेत मिलते हैं. जानें इश्यू से जुड़ी सभी जानकारियां.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Gujarat Kidney IPO GMP: गुजरात की हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी Gujarat Kidney & Super Speciality Ltd. (GKASSL) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लेकर निवेशकों के बीच चर्चा तेज हो गई है. इस IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिटेल रिसर्च रिपोर्ट जारी करते हुए इसे ‘Neutral’ रेटिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन संतुलित यानी फेयर नजर आता है. IPO से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी हलचल देखने को मिली है, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ी है.

IPO की अहम जानकारी

Gujarat Kidney & Super Speciality का IPO 22 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा. कंपनी ने IPO के लिए 108 से 114 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें करीब 2.20 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस इश्यू के जरिए कंपनी लगभग 250.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप करीब 898.8 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम बोली 128 शेयरों की होगी.

कहां होगा IPO का पैसा इस्तेमाल?

कंपनी ने IPO से जुटाई जाने वाली रकम के इस्तेमाल का भी साफ रोडमैप पेश किया है. इसका बड़ा हिस्सा अहमदाबाद स्थित Parekhs Hospital के अधिग्रहण में लगाया जाएगा, जिस पर करीब 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा पहले से अधिग्रहित Ashwini Medical Centre के आंशिक भुगतान, भरूच में स्थित सब्सिडियरी Harmony Medicare Pvt Ltd में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने, वडोदरा में नए अस्पताल की स्थापना, एडवांस रोबोटिक इक्विपमेंट की खरीद और कुछ कर्ज चुकाने में भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

कंपनी का बिजनेस और मौजूदगी

Gujarat Kidney & Super Speciality Ltd. गुजरात के सेंट्रल रीजन में काम करने वाली एक मिड-साइज मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन है. कंपनी के पास फिलहाल 7 अस्पताल और 4 इन-हाउस फार्मेसियां हैं. कुल बेड कैपेसिटी 490 है, जिसमें से 340 बेड ऑपरेशनल हैं. कंपनी सेकेंडरी केयर के साथ-साथ सुपर-स्पेशियलिटी (टर्शियरी केयर) सेवाएं भी देती है, खासतौर पर किडनी और यूरोलॉजी से जुड़े इलाज में इसकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

SBI सिक्योरिटीज ने क्यों दी Neutral रेटिंग?

SBI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने FY25 में शानदार ग्रोथ दिखाई है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफा तीनों में तेज उछाल देखने को मिला. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी का मौजूदा ऑपरेशनल इतिहास सीमित है क्योंकि फरवरी 2024 में बिजनेस ट्रांसफर हुआ था. इसके अलावा Parekhs Hospital के अधिग्रहण को लेकर एक्जीक्यूशन रिस्क भी बना हुआ है. इन्हीं कारणों से ब्रोकरेज ने इस IPO को ‘Neutral’ रेटिंग दी है और इसे फेयर वैल्यूएशन वाला इश्यू माना है.

इंडस्ट्री आउटलुक से मिल रहा सपोर्ट

रिपोर्ट में हेल्थकेयर सेक्टर के मजबूत आउटलुक की भी बात की गई है. अनुमान है कि भारत का हॉस्पिटल सेक्टर FY24 में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच चुका है और FY26 तक यह 8.2 लाख करोड़ रुपये के स्तर को छू सकता है. ऐसे में रीजनल लेवल पर काम करने वाली हेल्थकेयर कंपनियों के लिए आगे अच्छे मौके बनते नजर आ रहे हैं.

क्या है GMP का हाल?

गुजरात किडनी आईपीओ का जीएमपी फिलहाल 6.14 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा अनुमानों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 7 रुपये के मुनाफे के साथ 114 रुपये की जगह 121 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर 7 रुपये और प्रति लॉट 896 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक दिन पहले यानी गुरुवार, 18 दिसंबर को इश्यू का जीएमपी 10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानी इश्यू के जीएमपी में गिरावट आई है.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

SBI सिक्योरिटीज का मानना है कि Gujarat Kidney & Super Speciality एक ग्रोथ ओरिएंटेड लेकिन मिड-साइज हॉस्पिटल चेन है. मजबूत स्पेशियलिटी फोकस और हेल्थकेयर सेक्टर के पॉजिटिव ट्रेंड के बावजूद, वैल्यूएशन पहले से काफी हद तक डिस्काउंट हो चुका है. ऐसे में यह IPO न तो बहुत सस्ता है और न ही बहुत महंगा, बल्कि बैलेंस्ड नजर आता है.

ये भी पढ़ें- जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सुस्त IPO बाजार में फार्मा कंपनी की एंट्री! ₹2180 करोड़ के इश्यू के लिए DRHP फाइल, बताई पूरी प्लानिंग

जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत

सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल

ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्‍स, क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई

SEBI बोर्ड ने IPO लॉक-इन नियमों, डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को दी मंजूरी, अब प्रॉस्पेक्टस का मिलेगा QR