ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर होने जा रही है. लिस्टिंग से पहले जीएमपी में तेज उछाल देखा गया है, जो मजबूत डेब्यू का संकेत दे रहा है. यह आईपीओ 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें क्यूआईबी कैटेगरी की भागीदारी सबसे ज्यादा रही.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ Image Credit: money9live.com

ICICI Prudential AMC IPO: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की नजरें ICICI Prudential AMC IPO की लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं. कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2025 को NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं. मजबूत सब्सक्रिप्शन और हाई GMP इस बात के संकेत दे रहे हैं कि शेयर बाजार में कंपनी की एंट्री बेहतर हो सकती है. अलॉटमेंट पूरा होने के बाद अब निवेशक संभावित लिस्टिंग गेन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि लिस्टिंग से पहले GMP का क्या हाल है.

मजबूत सब्सक्रिप्शन

ICICI Prudential AMC IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. तीन दिन की बोली प्रक्रिया के दौरान इस इश्यू को कुल मिलाकर 39.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. QIB कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 123.87 गुना रहा, जबकि NII कैटेगरी में इश्यू 22.04 गुना और रिटेल कैटेगरी में 2.53 गुना सब्सक्राइब किया गया. संस्थागत निवेशकों की भारी भागीदारी ने इस IPO को मजबूत सपोर्ट दिया.

कैसा है GMP का हाल

ICICI Prudential AMC IPO के GMP में तेज उछाल देखने को मिला है. Investorgain के मुताबिक, कल इसका GMP 370 रुपये था, जो आज बढ़कर 470 रुपये तक पहुंच गया है. यानी एक दिन में करीब 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. GMP के आधार पर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 2165 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 2635 रुपये हो सकती है. इस तरह निवेशकों को लगभग 21.71 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिल रहा है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 2820 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

ICICI Prudential AMC IPO डिटेल्स

यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसके जरिए 10602.65 करोड़ रुपये का इश्यू पेश किया गया. चूंकि यह OFS था, इसलिए कंपनी को इस IPO से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. मौजूदा शेयरहोल्डर Prudential Corporation Holdings ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है.

तेजी से बढ़ती म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का फायदा

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ICICI Prudential AMC को मजबूत ब्रांड वैल्यू, बड़ा AUM बेस और भारत की तेजी से बढ़ती म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का सीधा फायदा मिला है. इसके अलावा ICICI Group से जुड़ाव और लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है. यही वजह है कि QIB कैटेगरी में इतनी ऊंची डिमांड देखने को मिली.

अब सबकी नजर लिस्टिंग पर

कुल मिलाकर, ICICI Prudential AMC IPO की लिस्टिंग से पहले माहौल पूरी तरह पॉजिटिव बना हुआ है. मजबूत सब्सक्रिप्शन, ऊंचा GMP और संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी के चलते यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए खास रहने वाली है. अब देखना यह होगा कि बाजार खुलते ही यह शेयर निवेशकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.

यह भी पढ़ें: शांति बिल से न्यूक्लियर एनर्जी पावर बनने का सपना! क्या ₹3000 करोड़ की देनदारी पर्याप्त, सबक सिखाते हैं भोपाल से लेकर फुकुशिमा के हादसे

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल

आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्‍स, क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई

SEBI बोर्ड ने IPO लॉक-इन नियमों, डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को दी मंजूरी, अब प्रॉस्पेक्टस का मिलेगा QR

ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन के साथ GMP ने भी भरी हुंकार! ₹10600 करोड़ वाला IPO आखिरी दिन चमका, इस मामले में बना चौथा बड़ा इश्यू