सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल

KSH International IPO तीसरे और आखिरी दिन 83 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. रिटेल और NII कैटेगरी में निवेशकों का उत्साह सीमित रहा, जबकि QIB हिस्से को आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब किया गया. यह 710 करोड़ रुपये का IPO था, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे.

KSH इंटरनेशनल आईपीओ Image Credit: Money9live

KSH International IPO: शेयर बाजार में KSH International IPO का सफर तीसरे और आखिरी दिन पूरा हो गया है. 18 दिसंबर को बंद हुए इस IPO को कुल मिलाकर 83 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो सका, लेकिन आखिरी दिन Qualified Institutional Buyers (QIB) की मजबूत भागीदारी देखने को मिली, जिससे इस कैटेगरी का हिस्सा पूरी तरह भर गया. तो चलिए जानते हैं कि लिस्टिंग से पहले GMP क्या संकेत दे रहा है.

सब्सक्रिप्शन का पूरा हाल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 710 करोड़ रुपये के इस IPO में कुल 1.36 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि इसके मुकाबले 1.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी. रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे का 86 फीसदी सब्सक्रिप्शन किया, जबकि NII कैटेगरी में इश्यू सिर्फ 42 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.

वहीं QIB कैटेगरी में आखिरी दिन तेजी देखने को मिली और यह हिस्सा 106 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. QIB की इस भागीदारी ने इश्यू को आखिरी समय में सहारा दिया, हालांकि कुल सब्सक्रिप्शन 100 फीसदी से नीचे ही रहा.

GMP क्या दे रहा संकेत

लिस्टिंग से पहले Grey Market Premium (GMP) में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. Investorgain के मुताबिक, KSH International IPO का GMP फिलहाल शून्य पर है. ऐसे में यह फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. 16 दिसंबर को छोड़कर बाकी दिनों में GMP शून्य ही बना रहा, जिससे ग्रे मार्केट में सीमित दिलचस्पी दिखी है.

KSH International IPO डिटेल्स

KSH International खुद को भारत की तीसरी सबसे बड़ी मैग्नेट वाइंडिंग वायर मैन्युफैक्चरर बताती है. कंपनी ने इस IPO के जरिए 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 290 करोड़ रुपये का Offer For Sale (OFS) पेश किया था. इसका प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. IPO 16 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 18 दिसंबर को बंद हुआ.

अब लिस्टिंग पर नजर

KSH International IPO का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 23 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी. अब निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि सीमित सब्सक्रिप्शन और कमजोर GMP के बावजूद शेयर बाजार में कंपनी की एंट्री कैसी रहती है.

यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्‍स, क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई

SEBI बोर्ड ने IPO लॉक-इन नियमों, डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को दी मंजूरी, अब प्रॉस्पेक्टस का मिलेगा QR

ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन के साथ GMP ने भी भरी हुंकार! ₹10600 करोड़ वाला IPO आखिरी दिन चमका, इस मामले में बना चौथा बड़ा इश्यू