आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्स, क्या जम्मू-कश्मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई
Phytochem Remedies (India) IPO आज, 18 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है. ये बीएसई पर लिस्ट होगा. इसमें तीन दिनों तक बोली लगाने का मौका है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
Phytochem Remedies IPO: SME सेगमेंट में एक नया IPO आज, 18 दिसंबर को शेयबर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. इसका नाम Phytochem Remedies (India) Limited है. यह IPO कुल ₹38.22 करोड़ का है, जो फिक्स्ड प्राइस है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू वाला है, इसमें 39 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ लाने वाली कंपनी जम्मू-कश्मीर की है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके GMP से लेकर कंपनी के फाइनेंशियल्स तक चेक कर लें.
कब तक खुला रहेगा IPO?
Phytochem Remedies IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 18 दिसंबर 2025 से खुल रही है और यह 22 दिसंबर 2025 को बंद होगी. IPO का अलॉटमेंट 23 दिसंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 26 दिसंबर 2025 को संभावित है.
IPO प्राइस और लॉट साइज
Phytochem IPO का प्राइस बैंड ₹98 प्रति शेयर रखा गया है. जबकि इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट यानी 2,400 शेयरों का है, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹2,35,200 लगाने होंगे. निवेशक 1,200 शेयर के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. जबकि HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 3 लॉट यानी 3,600 शेयरों का है. इसके लिए उन्हें ₹3,52,800 निवेश करने होंगे.
किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व?
- IPO में मौजूद 39,00,000 शेयरों में से 47.48% यानी 18,51,600 शेयर NII (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेटर्स) के लिए है.
- 47.48% यानी 18,51,600 शेयर RII (रीटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स) के लिए रिजर्व हैं.
GMP है बेदम
Phytochem Remedies IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP बेदम नजर आ रहा है. क्योंकि आईपीओ की ओपनिंग के दिन, 18 दिसंबर तक इसका GMP जीरो रहा. यानी इसमें किसी तरह के लिस्टिंग गेन की उम्मीद नहीं है. नतीजतन ये अपने प्राइस बैंड 98 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
कौन संभाल रहा है IPO की जिम्मेदारी?
- बुक रनिंग लीड मैनेजर – मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Mefcom Capital Markets Ltd.)
- रजिस्ट्रार – बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt. Ltd.)
- मार्केट मेकर – आफ्टर ट्रेड ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Aftertrade Broking Pvt. Ltd.)
यह भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 65% तक टूटे ये 2 स्टॉक्स, फिर भी आशीष कचोलिया का भरोसा कायम, लगा है दांव, क्या बनेंगे मनी मशीन
कंपनी का कारोबार
साल 2002 में स्थापित Phytochem Remedies (India) Limited एक पैकेजिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से कोरुगेटेड बॉक्स और कोरुगेटेड बोर्ड सॉल्यूशंस का निर्माण करती है. कंपनी के उत्पादों का इस्तेमाल फूड एंड बेवरेज, एफएमसीजी, कीटनाशक, फार्मा और ऑटोमोबाइल जैसे कई सेक्टर्स में किया जाता है. ये कंपनी जम्मू की है. इसके वहां दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी के वित्तीय आंकड़े बेहतर हैं. FY25 में रेवेन्यू में 12% की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं PAT में 94% की तेज बढ़त देखने को मिली है, जो FY24 के मुकाबले काफी मजबूत मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.