अडानी, केडिया जैसे दिग्गज लेते हैं साइबर सुरक्षा,15 Sep को खुलेगा IPO, GMP दे रहा 90 हजार मुनाफे का संकेत
टेकडिफेंस लैब्स का आईपीओ 15 सितंबर से खुल रहा है. साइबर सुरक्षा में माहिर इस कंपनी का आईपीओ बाजार में धूम मचाने को तैयार है. 38.99 करोड़ रुपये के इस फ्रेश इश्यू के GMP ने रफ्तार पकड़ ली है. इसमें अभी 78 फीसदी के भारी प्रीमियम पर चल रहा है.

TechDefence Labs IPO: साइबर ठगी से सुरक्षा देने वाली कंपनी कंपनी TechDefence Labs जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली है. 15 सितंबर को कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 38.99 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ खुलने में अभी 5 दिन बचे हैं, लेकिन इश्यू के GMP ने फर्राटे भरने शुरू कर दिए हैं. इसमें पूरा का पूरा फ्रेश शेयर है यानी 38.99 करोड़ रुपये कंपनी के पास जाएगी. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में देश की दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है.
TechDefence Labs IPO डिटेल्स
रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,31,600 रुपये निवेश करने होंगे, क्योंकि 600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. हर रिटेल इन्वेस्टर को 2 लॉट खरीदना अनिवार्य है.
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
आईपीओ की तारीख | 15 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹183 से ₹193 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 600 शेयर |
कुल इश्यू साइज | 20,20,200 शेयर (लगभग ₹38.99 करोड़) |
इश्यू टाइप | बुकबिल्डिंग आईपीओ |
कहां होगी लिस्टिंग | NSE SME |
फर्राटे भर रहा GMP
10 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर TechDefence के इश्यू का GMP 150 रुपये हैं. यह लगभग 78 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर संकेत कर रहा है. हालांकि इसमें बदलाव संभव है.
क्या करती है कंपनी?
TechD Cybersecurity Ltd. एक साइबर सुरक्षा कंपनी है, जो डिजिटल सुरक्षा का काम करती है। यह कंपनी जनवरी 2017 में शुरू हुई थी. कंपनी वेब और मोबाइल ऐप्स की सुरक्षा में मदद करती है. यह कई सेवाएं देती है जैसे खतरे ढूंढ़ना और रोकना (VAPT), सुरक्षा केंद्र की निगरानी (SOC), सुरक्षा से जुड़ी सलाह देना, और ट्रेनिंग देना.
कौन-कौन है क्लाइंट?
TechD Cybersecurity Ltd. के ग्राहक बड़े-बड़े देश-विदेश के बिजनेस और संस्थान हैं. उनके ग्राहकों में Adani Group, Zensar Technologies Limited, Astral Limited, Kedia Capital, 1 Cyber Valley, ETO GRUPPE Technologies GmbH, और IQM Corporation जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी कंपनियां TechD की मदद से अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाती हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹451 करोड़ के Euro Pratik Sales IPO की आ गई डेट, प्राइस बैंड भी फिक्स; जानें कब से मिलेगा मौका

Urban Company के पास कितना है पैसा, जिसके IPO पर टूटे निवेशक, GMP ने भी लगाई छलांग, ₹5655 मुनाफे की उम्मीद

खुलने के चंद घंटों के भीतर ही 100% सब्सक्राइब हुआ Urban Company IPO, पैसा लगाने को टूट पड़े रिटेल निवेशक
