अगस्त में इन IPO का रहा जलवा, Aditya Infotech-NSDL ने दिया 50% से ज्यादा रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट
अगस्त 2025 भारत के शेयर बाजार में 15 नई कंपनियों ने अपनी शुरुआत की. इनमें से करीब 10 कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया. कुछ कंपनियां जैसे लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और जेम एरोमैटिक्स उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इन सभी कंपनियों ने मिलकर करीब 15,200 करोड़ रुपये जुटाए. आइए, इनमें से कुछ बड़ी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

List of debut IPO in August: अगस्त 2025 भारत के शेयर बाजार में 15 नई कंपनियों ने अपनी शुरुआत की. इनमें से करीब 10 कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया. कुछ कंपनियों जैसे आदित्य इन्फोटेक, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल), और श्री लोटस डेवलपर्स ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. हालांकि, कुछ कंपनियां जैसे लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और जेम एरोमैटिक्स उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इन सभी कंपनियों ने मिलकर करीब 15,200 करोड़ रुपये जुटाए. आइए, इनमें से कुछ बड़ी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.
आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (Aditya Infotech Limited)
आदित्य इन्फोटेक ने 1300.59 करोड़ रुपये का IPO लाया. यह 106.23 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. इस कंपनी ने शेयर बाजार में आने के बाद 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. कंपनी का मुख्य ब्रांड सीपी प्लस है. यह वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट बनाता है. यह भारत के वीडियो सर्विलांस बाजार में 20 फीसदी से ज्यादा हिस्सा रखता है. अप्रैल-जून 2025 में कंपनी की इनकम फीसदी बढ़ी और मुनाफा 46 फीसदी बढ़ा. यह कंपनी निवेशकों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हुई.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (National Securities Depository)
NSDL ने 4,010.9 करोड़ रुपये का IPO लाया. यह 41 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. यह कंपनी शेयर बाजार में 56 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रही. NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. यह शेयरों को डिजिटल रूप में रखने, लेन-देन और हिफाजत करने की सेवाएं देती है. मार्च 2025 तक इसके पास 511 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति थी. यह भारत के डिजिटल शेयरों का 87-89 फीसदी हिस्सा है. अप्रैल-जून 2025 में इसका मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया.
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Shri Lotus Developers And Realty)
श्री लोटस डेवलपर्स ने 792.21 करोड़ रुपये का IPO लाया. यह 69.14 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसने एक महीने में 20 फीसदी रिटर्न दिया. यह कंपनी मुंबई में लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स बनाती है, खासकर पश्चिमी उपनगरों में. इसके लोटस ब्रांड के तहत कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. हालांकि, अप्रैल-जून 2025 में इसकी इनकम 49 फीसदी घटकर 61.3 करोड़ रुपये और मुनाफा 35.8 फीसदी घटकर 25.8 करोड़ रुपये रहा.
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure)
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 130 करोड़ रुपये का IPO लाया. यह 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. यह कंपनी सड़क निर्माण, टोल कलेक्शन और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में काम करती है. इसकी कम लागत वाली रणनीति ने अच्छा मुनाफा दिया. कंपनी ने IPO से जुटाए पैसे को प्रोजेक्ट्स और कार्यशील पूंजी में लगाने की योजना बनाई है. अप्रैल-जून 2025 में इसकी इनकम 64 फीसदी बढ़कर 817.83 करोड़ रुपये और मुनाफा 129.72 करोड़ रुपये रहा.
रिगाल रिसोर्सेज (Regal Resources)
रिगाल रिसोर्सेज ने 306 करोड़ रुपये का IPO लाया, जिसमें 209.9 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री और 96 करोड़ रुपये की ऑफर-फॉर-सेल शामिल थी. यह 150 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ और 13.36 फीसदी रिटर्न दिया. यह कंपनी मक्के का स्टार्च, खाद्य-ग्रेड स्टार्च और अन्य प्रोडक्ट बनाती है. साल 2025 में इसकी इनकम 53 फीसदी बढ़ी.
अगस्त 2025 में लिस्टेड IPO का प्रदर्शन इस प्रकार है:
कंपनी का नाम | लिस्टिंग तारीख | इश्यू प्राइस (₹) | इश्यू प्राइस से रिटर्न (%) | लिस्टिंग दिन का लाभ (%) |
---|---|---|---|---|
शांति गोल्ड इंटरनेशनल | 1 अगस्त | 199 | ▲ 11.9% | 15.2% |
आदित्य इन्फोटेक | 5 अगस्त | 675 | ▲ 85.2% | 60.3% |
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस | 5 अगस्त | 158 | ▼ 16.2% | -15.1% |
एनएसडीएल | 6 अगस्त | 800 | ▲ 56.0% | 17% |
एमएंडबी इंजीनियरिंग | 6 अगस्त | 385 | ▲ 11.4% | 6.1% |
श्री लोटस डेवलपर्स | 6 अगस्त | 150 | ▲ 20.0% | 30.4% |
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर | 12 अगस्त | 70 | ▲ 34.4% | 72.5% |
जेएसडब्ल्यू सीमेंट | 14 अगस्त | 147 | ▲ 0.8% | -0.6% |
ऑल टाइम प्लास्टिक्स | 14 अगस्त | 275 | ▲ 7.9% | 3.0% |
ब्लूस्टोन ज्वैलरी | 19 अगस्त | 517 | ▲ 1.08% | 5.6% |
रिगाल रिसोर्सेज | 20 अगस्त | 102 | ▲ 13.3% | 29% |
विक्रम सोलर | 26 अगस्त | 332 | ▲ 6.7% | 7.3% |
जेम एरोमैटिक्स | 26 अगस्त | 325 | ▼ 10.4% | -1.8% |
पटेल रिटेल | 26 अगस्त | 255 | ▲ 7.2% | 12.8% |
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल | 26 अगस्त | 252 | ▲ 0.4% | 1.2% |
डेटा सोर्स: UPstox, Chittorgarh
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते 7 IPO देंगे बाजार में दस्तक, कंस्ट्रक्शन, मेटल्स और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 20% मुनाफे का संकेत

OYO को मिली बोर्ड की मंजूरी, कंपनी ने IPO लाने की तैयारी की तेज, नवंबर में दाखिल हो सकता है DRHP

धमाकेदार 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Vikran Engineering IPO, सितंबर में लिस्टिंग; GMP फुस्स
