21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

एंथम बायोसाइंसेज का IPO 21 जुलाई, सोमवार को लिस्ट होने वाला है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, यह IPO मजबूत शुरुआत कर सकता है. खबर लिखते वक्त GMP अभी 163 रुपये है, जिसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग कीमत 733 रुपये के आसपास हो सकती है.

Anthem Biosciences IPO Image Credit: money9

Anthem Biosciences IPO Listing Date: एंथम बायोसाइंसेज का IPO 21 जुलाई, सोमवार को लिस्ट होने वाला है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, यह IPO मजबूत शुरुआत कर सकता है. खबर लिखते वक्त GMP अभी 163 रुपये है, जिसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग कीमत 733 रुपये के आसपास हो सकती है. अगर GMP 163 रुपये रहा, तो जिसने 26 शेयर 570 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे, उसे 4,038 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

अलॉटमेंट स्टेटस Kfin Technologies की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इन स्टेप को फॉलों कर सकते है.

ये भी पढ़े: IPO Calendar: अगले हफ्ते आईपीओ की बाढ़! 16 नए इश्यू और 3 लिस्टिंग, पैसा रखें तैयार

67.42 गुना किया गया सब्सक्राइब

IPO को आखिरी दिन 67.42 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल हिस्सा 5.98 गुना, NII हिस्सा 44.70 गुना, और QIB हिस्सा 192.80 गुना भरा गया. यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है. एंथम बायोसाइंसेज का IPO 21 जुलाई को लिस्ट होगा, और GMP के आधार पर लगभग 28 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दे सकता है. निवेशक अपनी आवंटन स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

एंथम बायोसाइंसेज के बारे में…

साल 2006 में शुरू हुई एंथम बायोसाइंसेज एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है. कंपनी जटिल और खास तरह के फर्मेंटेशन-आधारित एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) बनाती और बेचती है, जैसे प्रोबायोटिक्स, एंजाइम्स, पेप्टाइड्स, न्यूट्रिशनल एक्टिव्स, विटामिन एनालॉग्स और बायोसिमिलर्स.

डेटा सोर्स: BSE, investorgain, chittorgarh

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर