Toss The Coin IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशक मालामाल
मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन का आईपीओ 17 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट हो गया है. इसका आगाज शानदार हुआ, ग्रे मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत थी.

Toss The Coin IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन का आईपीओ 17 दिसंबर यानी मंगलवार को BSE में लिस्ट हो गया. मार्केट में इसकी धमाकेदार एंट्री हुई. आईपीओ अपने प्राइस बैंड 182 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 345.80 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया. आईपीओ की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट के रुझानों के मुताबिक हुई. इसका GMP लगातार बढ़त बनाए हुए था.
ग्रे मार्केट में थी बेहतर स्थिति
टॉस द कॉइन एसएमई आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतर परफॉर्म कर रहा था. इंवेस्टरगेन के अनुसार आईपीओ का अंतिम जीएमपी 17 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक 214 रुपये दर्ज किया गया था. इसमें 117.58% की बढ़त नजर आ रही थी. लिहाजा आईपीओ के अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 396 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान लगाया गया था.
जमकर हुआ था सब्सक्राइब
SME सेगमेंट का यह आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 12 दिसंबर को बंद हुआ था. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे निवेशकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यानी तीसरे दिन, आईपीओ को 1025.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था. सबसे ज़्यादा मांग गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की ओर से आई, जिन्होंने अपने आवंटित हिस्से का 964.18 गुना सब्सक्राइब किया. इसी तरह, खुदरा निवेशकों के कोटे से यह 1550.76 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके अलावा, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने भी अपने आरक्षित हिस्से का 147.69 गुना सब्सक्राइब किया था.
IPO से जुड़ी डिटेल
टॉस द कॉइन का आईपीओ 9.17 करोड़ रुपये का था, यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित था. कंपनी आईपीओ से जुटाई इस रकम का उपयोग बी2बी टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए अपनी मार्केटिंग कंसल्टिंग सेवाओं का विस्तार करने में करेगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 172 से 182 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज़ 600 शेयरों का था.
यह भी पढ़ें: NACDAC Infrastructure IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, डबल मुनाफे का संकेत, आज से लगा सकते हैं दांव
क्या करती है कंपनी?
टॉस द कॉइन लिमिटेड की स्थापना 2020 में हुई थी. यह मुख्य रूप से B2B टेक कंपनियों को मार्केटिंग कंसल्अिंग सर्विस देती है. कंपनी स्टार्टअप से लेकर कई स्थापित फर्मों में कई तरह के टेक्नोलॉजी संगठनों के साथ सहयोग करती है. यह खासतौर पर GTM रणनीतियों, ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेब डिज़ाइन, सोशल मीडिया कैम्पेन, कस्टमर मैनेजमेंट और डिज़ाइन थिंकिंग वर्कशॉप जैसी सर्विस देती है.
Latest Stories

NSDL IPO हुआ था 41 गुना सब्सक्राइब, अब लुढ़क गया GMP; ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

NSDL IPO से NSE को मिला 6400% मुनाफा, 59 करोड़ से बना ₹3800 करोड़, PSU बैंकों की भी निकली लॉटरी

NSE IPO की राह हुई आसान, SEBI के साथ 40.35 करोड़ में सेटल किया इंस्पेक्शन केस, जानें आगे क्या?
