22 मई को दस्तक देगा साल का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO, इस भाव पर लगेगी बोली
Unified Data-Tech Solutions का IPO 22 मई से ओपन होगा, जिसकी कीमत 260-273 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. यह 2025 का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO है, जिसमें केवल ऑफर फॉर सेल होगा. कंपनी IT, साइबर सिक्योरिटी, डेटा प्रोटेक्शन जैसी सेवाएं देती है.

Unified Data-Tech Solutions IPO: मुंबई बेस्ड IT सर्विस प्रोवाइडर यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस 22 मई को अपना IPO लॉन्च कर रही है. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर तय किया गया है. यह 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा. इससे पहले कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक ने 169.37 रुपये करोड़ का IPO लाया था, जबकि यूनिफाइड डेटा-टेक इस इश्यू से 144.47 रुपये करोड़ जुटाना चाहती है.
GMP और IPO का स्ट्रक्चर
IPO में 52.92 लाख शेयरों की बिक्री केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी. कंपनी को इससे कोई डायरेक्ट इनकम नहीं होगी. शेयर बिक्री का सारा पैसा प्रमोटर हीरेन राजेंद्र मेहता को जाएगा. IPO में एंकर निवेशक 21 मई को निवेश कर सकेंगे. इस इश्यू की क्लोजिंग 26 मई को होगी. शेयर 27 मई को अलॉट होंगे और 29 मई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है और रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरअपर प्राइस बैंड पर 273 रुपये से 175 रुपये या 64.10 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
कंपनी किस तरह की IT सेवाएं देती है?
2010 में इनकॉरपोरेट हुई यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस, इनोवेटिव और कस्टमाइज्ड IT सॉल्यूशंस देने में माहिर है. कंपनी डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्चुअलाइजेशन, डेटा प्रोटेक्शन, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी और सिक्योर एप्लिकेशन डिलीवरी जैसी सेवाएं देती है. यह बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स और IT सेक्टर को सेवाएं देती है. इसके प्रमोटर हीरेन राजेंद्र मेहता, राजेंद्र कांतिलाल मेहता और हर्षाबेन मेहता है.
ये भी पढ़ें-तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम
वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 266.80 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 25.13 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के बीच कंपनी ने 203.66 करोड़ रुपये की इनकम और 31.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. कंपनी पर किसी प्रकार की उधारी नहीं है. IPO का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
Latest Stories

Belrise Industries IPO: 2150 करोड़ का इश्यू, GMP भी दमदार; प्राइस बैंड हुआ तय, जानें क्या करती है कंपनी

इस IPO के लिए ग्रे मार्केट फिर हुआ गुलजार! 27 फीसदी मुनाफे का संकेत, सूरत की है मशहूर टेक्सटाइल कंपनी

Groww IPO: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो सेबी को जल्द सौंपेगी DRHP, जानें कब तक आएगा आईपीओ?
