Tata Capital, LGE समेत अगले हफ्ते खुलेंगे ये 4 बड़े मेनबोर्ड IPOs, 27000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी; यहां देखें डिटेल
अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई नई कंपनियों के IPO और लिस्टिंग होने वाली हैं. कुल मिलाकर 5 नए IPO खुलेंगे, जिनसे 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे. टाटा कैपिटल का IPO 6 से 8 अक्टूबर तक खुलेगा. यह 15500 करोड़ रुपये का बड़ा IPO होगा. यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO है.

Upcoming IPOs next week: अक्टूबर का महीना निवेशकों के लिए बहुत खास होने वाला है. अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई नई कंपनियों के IPO और लिस्टिंग होने वाली हैं. कुल मिलाकर 5 नए IPO खुलेंगे, जिनसे 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे. इसके अलावा, 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. ऐसे में आइए, इनके बारे में विस्तार से समझते हैं.
टाटा कैपिटल IPO (Tata Capital IPO)
टाटा कैपिटल का IPO 6 से 8 अक्टूबर तक खुलेगा. यह 15500 करोड़ रुपये का बड़ा IPO होगा. यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO है. इसका प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये के बीच होगी. यह 46 शेयर का लॉट होगा. इस IPO में 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इसमें 21 करोड़ नए शेयर होंगे, जिनसे 6,846 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. बाकी 26.58 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी. यह उन निवेशकों के लिए बड़ा मौका है जो टाटा ग्रुप की मजबूत कंपनी में पैसा लगाना चाहते हैं.
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO (LG Electronics India IPO)
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO 7 से 9 अक्टूबर तक खुलेगा. कंपनी इस IPO के जरिए 11607 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है. यह पूरी तरह OFS है, यानी इसमें कोई नए शेयर इश्यू नहीं किए जाएंगे. LG की साउथ कोरिया वाली मूल कंपनी 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी. इसका प्राइस बैंड 1080 से 1140 रुपये के बीच होगी और कम से कम 13 शेयर खरीदने होंगे. यह इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश का अच्छा मौका हो सकता है.
रुबिकॉन रिसर्च IPO (Rubicon Research Ltd)
रुबिकॉन रिसर्च एक दवा बनाने वाली कंपनी है. यह नए रिसर्च और विकास पर ध्यान देती है. इसका IPO 9 से 13 अक्टूबर तक खुलेगा. यह 1,377.50 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसमें 500 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 877.5 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल से आएंगे. ऑफर-फॉर-सेल में जनरल अटलांटिक सिंगापुर कंपनी अपने शेयर बेचेगी. यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो फार्मा सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं.
अनंतम हाइवेज ट्रस्ट IPO (Anantam Highways Trust IPO)
अनंतम हाइवेज ट्रस्ट एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. यह 7 से 9 अक्टूबर तक 400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. इसके यूनिट की कीमत 98 से 100 रुपये होगी. यह पैसा कंपनी अपनी सहायक कंपनियों को लोन देने और अन्य कामों के लिए इस्तेमाल करेगी. इन्फ्रास्ट्रक्चर में रुचि रखने वालों के लिए यह एक नया ऑप्शन है.
मित्तल सेक्शन्स IPO (Mittal Sections Ltd IPO)
SME के लिए मित्तल सेक्शन्स का IPO 7 से 10 अक्टूबर तक खुलेगा. यह 52.91 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसमें 37 लाख नए शेयर बेचे जाएंगे. शेयर की कीमत 136 से 143 रुपये होगी. यह कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स जैसे बार, फ्लैट्स, एंगल्स और चैनल बनाती है. छोटे निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
29 कंपनियों की लिस्टिंग
अगले हफ्ते 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. इनमें पेस डिजिटेक, ग्लॉटिस, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, एडवांस एग्रोलाइफ, वीवर्क इंडिया, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, मानस पॉलिमर्स, केवीएस कास्टिंग्स, एमपीके स्टील्स, भाविक एंटरप्राइजेज, Ameenji Rubber, ढिल्लन फ्रेट कैरियर, ओम मेटालॉजिक, सुबा होटल्स, विजयपीडी स्यूटिकल, सोधानी कैपिटल, मुनीश फोर्ज, शील बायोटेक, चिरहरित, जेलियो ई-मोबिलिटी, बीएजी कन्वर्जेंस, इन्फिनिटी इन्फोवे, सनस्काई लॉजिस्टिक्स, वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक, डीएसएम फ्रेश फूड्स, श्लोक्का डाइज, और एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशन्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.
Latest Stories

LG E. IPO के लिए कर लिया पैसा तैयार? दांव लगाने से पहले देखें सेक्टर में कौन है सरताज, किससे मिलेगी इसे सीधी टक्कर?

Lenskart IPO में निवेश का कर रहे प्लान, देख लें कंपनी का फाइनेंस बुक; बाजार में उतरते ही Tata की इस दिग्गज कंपनी से सीधी टक्कर

सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा Agrolife का GMP, जानें शेयर मिलने के कितने हैं चांस, दुबई-चीन तक फैला है बिजनेस
