Urban कंपनी का IPO अलॉटमेंट आज! 108 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP में जबरदस्त उछाल; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
अर्बन कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ. यह अब शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया में है. आज, 15 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. आप तीन अलग-अलग तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसमें BSE वेबसाइट, NSE वेबसाइट और MUFG Intime की वेबसाइट शामिल है.

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ. यह अब शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया में है. आज, 15 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. इसके बाद, 17 सितंबर से BSE और NSE पर शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होगी. इस IPO की प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये प्रति शेयर थी. अगर आपने इस IPO के लिए अप्लाई किया है, तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. आज हम आपको BSE, NSE और रजिस्ट्रार (MUFG Intime) की वेबसाइट के जरिए स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे. साथ ही, हम इस IPO की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के बारे में भी विस्तार से जानेंगे.
अर्बन कंपनी IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
आप तीन अलग-अलग तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसमें BSE वेबसाइट, NSE वेबसाइट और MUFG Intime की वेबसाइट शामिल है.
BSE वेबसाइट के जरिए
- BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज खोलें.
- वहां “Equity” को सेलेक्ट करें.
- ड्रॉपडाउन लिस्ट से “Urban Company IPO” चुनें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालें.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें.
- “Search” बटन पर क्लिक करें. आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
NSE वेबसाइट के जरिए
- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और IPO स्टेटस चेक करने वाला पेज खोलें.
- “Equity and SME IPO Bid Details” पर क्लिक करें.
- लिस्ट में से “Urban Company IPO” चुनें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN नंबर डालें.
- “Submit” बटन दबाएं. इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.
MUFG Intime वेबसाइट के जरिए
- MUFG Intime की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- कंपनी की लिस्ट में से “Urban Company IPO” चुनें.
- अब आप इनमे में से कोई एक डिटेल डाल सकते हैं:- PAN नंबर, एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर (DP ID/Client ID), बैंक अकाउंट नंबर.
- “Search” बटन पर क्लिक करें. आपका अलॉटमेंट स्टेटस तुरंत दिख जाएगा.
अर्बन कंपनी IPO: सब्सक्रिप्शन की जानकारी
अर्बन कंपनी के IPO को निवेशकों ने बहुत पसंद किया. 12 सितंबर तक यह IPO 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ, यानी इसे 108 गुना से ज्यादा आवेदन मिले. अलग-अलग कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन इस तरह रहा:
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 147.35 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs): 77.82 गुना
- रिटेल इनवेस्टर्स: 41.49 गुना
इससे साफ है कि हर तरह के निवेशकों ने इस IPO में खूब रुचि दिखाई.
अर्बन कंपनी IPO GMP
GMP इस समय लगभग 65 रुपये है. इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग प्राइस 168 रुपये (103 रुपये + 65 रुपये) के आसपास हो सकती है. यह प्राइस बैंड के अपर बैंड (103 रुपये) से लगभग 63.11 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, GMP अनौपचारिक होता है और लिस्टिंग प्राइस इससे अलग भी हो सकती है.
अर्बन कंपनी IPO
इस IPO को मैनेज करने का काम कोटक महिंद्रा कैपिटल ने किया है, जबकि MUFG Intime इसकी रजिस्ट्रार है. ये दोनों संस्थाएं इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. अर्बन कंपनी का IPO निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा है, और अब सभी की नजर शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर है. अगर आपने इस IPO के लिए आवेदन किया है, तो ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स का पालन करके आप बीएसई, एनएसई या MUFG Intime की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस IPO में आज से दांव का मौका, GMP भर रहा उड़ान, 82.90% लिस्टिंग गेन का मौका, अडानी, केडिया जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट

टाटा कैपिटल IPO से IFC की हो गई चांदी! 13 गुना हो रही कमाई; जानें कैसे 179 करोड़ को बनाया 2458 करोड़

वॉल पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर से लेकर दुबई तक फैला है बिजनेस
