सब्जियों की दुकान लगाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, जुटाना चाहती है 12.28 करोड़, इस तारीख तक लगा सकते हैं दांव
सब्जियों की दुकान चलाने वाली स्टैनबिक एग्रो लिमिटेड अपना SME आईपीओ ला रही है. यह कंपनी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, रिटेल सेल्स और B2B सप्लाई के माध्यम से ताजे फल-सब्जियों को सीधे खेत से उपभोक्ताओं व थोक खरीदारों तक पहुंचाती है. कंपनी सतत खेती और गुणवत्ता पर ध्यान देती है. आइये इस आईपीओ की डिटेल जानते हैं.
भारत में आईपीओ की धूम के बीच अब सब्जियों की दुकान लगाने वाली एक कंपनी अपना IPO ला रही है. अहमदाबाद स्थित स्टैनबिक एग्रो लिमिटेड ने अपना SME आईपीओ लॉन्च कर दिया है. बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर 12-16 दिसंबर 2025 के बीच SME IPO ला रही स्टेनबिक एग्रो लि. का प्रमुख काम असल में अहमदाबाद में रेजीडेंशियल सोसायटीज में सब्जियों की दुकानों के जरिए फल व सब्जी बेचने का है. इस SME IPO के तहत कंपनी कंपनी कुल 12.28 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. आइये जानते हैं कि इसका प्राइस बैंड क्या है और कंपनी आईपीओ के पैसे का क्या करेगी?
कंपनी की प्रोफाइल
2021 में स्थापित स्टैनबिक एग्रो लिमिटेड ताजा फल और सब्जियों को सीधे खेत से ग्राहक तक पहुंचाने के मॉडल पर काम करती है. ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए कंपनी टिकाऊ कृषि पद्धतियों, निरंतरता और उच्च गुणवत्ता पर विशेष जोर देती है. कंपनी किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर खेती करवाती है, प्रोडक्ट्स को थोक में सप्लाई करती है और रिटेल आउटलेट्स के जरिए सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है.
कंपनी का संचालन तीन प्रमुख व्यावसायिक वर्टिकल में विभाजित है.
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग –
कंपनी किसानों के साथ मिलकर उनकी भूमि की उपयुक्तता के आधार पर तिल, जीरा और कपास जैसी फसलों की खेती करवाती है।
मॉडर्न रिटेलिंग
आधुनिक रिटेल चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सीधे ताज़ा कृषि उत्पाद उपलब्ध कराती है, जिससे गुणवत्ता और पहुँच दोनों सुनिश्चित होती है।
B2B सप्लाई
थोक व्यापारी, ट्रेडर्स और बड़े खरीदारों को कृषि उत्पादों की बड़े पैमाने पर सप्लाई करती है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स B2B प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी सप्लाई की जाती है।
आईपीओ की डिटेल्स
कंपनी आईपीओ के जरिये कुल ₹12.28 करोड़ जुटाएगी. इसके लिए 40,92,000 शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका फेस वैल्यू ₹10 और प्राइस बैंड ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा.
- मार्केट लॉट साइज: 4,000 शेयर
- रिटेल इन्वेस्टर्स की न्यूनतम बोली: 2 लॉट यानी 8,000 शेयर
- IPO की लीड मैनेजर कंपनी Grow House Wealth Management Private Limited है
फंड का क्या करेगी कंपनी
इस कंपनी का उद्देश्य IPO के जरिए जुटाए गए फंड से रिटेल नेटवर्क बढ़ाना, नए आउटलेट खोलना, सिक्योरिटी डिपॉजिट और ब्रोकरेज फीस जमा करना और वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता पूरी करना है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी के वित्तीय नतीजे मजबूत ग्रोथ का संकेत देते हैं.
- FY 2024:
- राजस्व: ₹26.55 करोड़
- नेट प्रॉफिट: ₹1.85 करोड़
- FY 2025:
- राजस्व: ₹52.48 करोड़
- नेट प्रॉफिट: ₹3.73 करोड़
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹330 पर पहुंचा इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी दिखी बढ़त; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांस
तेल और गैस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का आएगा ₹400 करोड़ का IPO, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स
बाजार में एक और ₹2342 करोड़ का IPO होने जा रहा लॉन्च… स्टार्टअप से मार्केट लीडर बनने की तैयारी, फाइल किया अपडेटेड DRHP
