
अब इस E-Commerce कंपनी का IPO है तैयार, नाम बदलने के बाद मची हलचल
IPO मार्केट में फिर से रौनक लौट रही है और एक के बाद एक कंपनियां अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी में हैं. हाल ही में SEBI ने 15 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दी है. इन कंपनियों में केंट आरओ, विद्या वायर्स, करमतारा इंजीनियरिंग, मंगल इलेक्ट्रिकल्स और ओसवाल पंप्स जैसे नाम शामिल हैं.
इसी लिस्ट में अब एक और कंपनी जुड़ गई है, जिसने अपने आईपीओ से पहले ही नाम बदल कर बाजार में चर्चा बढ़ा दी है. यह कंपनी है Zeal Global Services Private Limited, जो अब Zeal Global Services Limited के नाम से जानी जाएगी. यह एक E-Commerce लॉजिस्टिक्स और ग्राउंड हैंडलिंग से जुड़ी कंपनी है, जिसकी सेवाएं ग्लोबली फैली हुई हैं. कंपनी के नाम बदलने के बाद अब यह साफ है कि Zeal Global अपने आईपीओ की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है.
कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से फंड जुटाने और अपने कारोबार के विस्तार की योजना बनाई है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस E-Commerce कंपनी के आगे के कदमों पर टिकी है.
More Videos

लिस्टिंग से पहले NSDL IPO का GMP दे रहा कमाई का इशारा, क्या आपने भी लगाया है दांव

Aditya Infotech IPO Allotment: शेयर अलॉट हुए या नहीं? जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, लिस्टिंग और GMP अपडेट

Tata Trust और SP Group में छिड़ा विवाद अब नहीं आएगा Tata Sons का IPO?
