फार्मा फंड्स बने म्यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 1 साल में दिए 29 फीसदी तक के रिटर्न

फार्मा कैटेगरी की 15 से ज्यादा स्कीम ने पिछले 12 महीनों में 15 फीसदी से 29 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इनमें से कई स्कीमें नई हैं, जबकि कुछ लंबे समय से बाजार में मौजूद हैं. HDFC Pharma and Healthcare Dir ने 1 साल में 29.32 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए बाकी फंड्स के बारे में जानते हैं.

बेस्ट फार्मा फंड Image Credit: Canva

Best Sectoral Pharma Funds: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना अक्सर स्टॉक की तुलना में सेफ माना जाता है. लेकिन हाल के उतार-चढ़ाव ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. अब निवेशकों को ये समझ नहीं आता कि किस तरह के म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाएं जिससे उन्हे बेहतर रिटर्न मिल सके. वर्तमान म्यूचुअल फंड बाजार में हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर से जुड़ी सेक्टोरल फार्मा फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 12 महीनों में इन फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी की कई स्कीम टॉप रिटर्न चार्ट में शुमार हो चुकी हैं.

1 साल में 15 से 29 फीसदी तक का रिटर्न

वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, फार्मा कैटेगरी में शामिल 15 से अधिक स्कीम ने 1 साल में 15 फीसदी से लेकर 29 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इनमें से कई फंड्स लंबे समय से बाजार में हैं, जबकि कुछ नई स्कीम भी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.

उदाहरण के लिए

  • HDFC Pharma and Healthcare Dir ने 1 साल में 29.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • ICICI Pru Pharma Healthcare and Diagnostics Dir ने 23.13 फीसदी रिटर्न के साथ चौथी रैंक हासिल की है.
  • ITI Pharma and Healthcare Dir ने 19.52 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • DSP Nifty Healthcare ETF और ICICI Pru Nifty Healthcare ETF – दोनों ने 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
फंड्स1 Yr Ret (%)
Aditya Birla Sun Life Nifty Healthcare ETF17.96
Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund – Direct Plan14.14
Axis NIFTY Healthcare ETF17.85
Bajaj Finserv Healthcare Fund – Direct Plan
Bandhan BSE Healthcare Index Fund – Direct Plan
DSP Healthcare Fund – Direct Plan15.4
DSP Nifty Healthcare ETF18.03
Edelweiss MSCI India Domestic & World Healthcare 45 Index Fund – Direct Plan11.73
HDFC Pharma And Healthcare Fund – Direct Plan29.32
ICICI Prudential Nifty Healthcare ETF18.09
ICICI Prudential Nifty Pharma Index Fund – Direct Plan13.9
ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics (P.H.D) Fund – Direct Plan23.13
ITI Pharma and Healthcare Fund – Direct Plan19.52
Kotak Healthcare Fund – Direct Plan16.64
LIC MF Healthcare Fund – Direct Plan17.42
Mirae Asset Healthcare Fund – Direct Plan19.14
Motilal Oswal BSE Healthcare ETF19.99
Motilal Oswal Nifty MidSmall Healthcare Index Fund – Direct Plan
Nippon India Nifty Pharma ETF14.31
Nippon India Pharma Fund – Direct Plan16.78
PGIM India Healthcare Fund – Direct Plan
Quant Healthcare Fund – Direct Plan10.89
SBI Healthcare Opportunities Fund – Direct Plan23.19
Tata India Pharma & Healthcare Fund – Direct Plan17.49
Tata Nifty MidSmall Healthcare Index Fund – Direct Plan21.42
UTI Healthcare Fund – Direct Plan21.23
WhiteOak Capital Pharma and Healthcare Fund – Direct Plan30.06
सोर्स-वैल्यू रिसर्च, रिटर्न- 07-May-2025 के मुतबिक

वोलैटिलिटी में फार्मा फंड्स का भरोसा

पिछले 7 महीनों में शेयर बाजार में वोलैटिलिटी रही है, जिससे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न प्रभावित हुए हैं. लेकिन इसके उलट, सेक्टोरल फार्मा फंड्स बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. यह सेक्टर हमेशा डिमांड में रहने वाला है. इसकी एक झलकी कोविड के समय देखी गई थी. जहां सब कुछ ठप था, लेकिन इस सेक्टर की जोरदार डिमांड देखने को मिली थी.

हेल्थकेयर फंड

हेल्थकेयर या फार्मा सेक्टोरल फंड वे इक्विटी फंड्स होते हैं, जो मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर, हॉस्पिटल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश करते हैं. सेबी के नियमानुसार, इन फंड्स को अपने कुल AUM का कम से कम 80 फीसदी हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करना होता है.

डिमांड में रहने वाला सेक्टर

यह सेक्टर ग्रो करने वाला सेक्टर है. महामारी, जनसंख्या वृद्धि, हेल्थ अवेयरनेस और मेडटेक में इनोवेशन इसका कारण है. हेल्थकेयर एक डिफेंसिव सेक्टर है, जो उतार-चढ़ाव में भी स्थिर रिटर्न दे सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.